सास के स्वास्थ्य के लिए Neha Marda रखती हैं छठ का व्रत, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना अनुभव
नेहा मर्दा ने अपने जीवन में छठ पूजा के महत्व के बारे में बात की. इस साल दूसरी बार छठ का अनुष्ठान करने वाली नेहा ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद इस कल्चर में डूबा लिया है. साथ ही एक्ट्रेस ने शेयर किया है कि आखिर वह किस के लिए छठ पूजा करती हैं. नेहा को उनके हिट टीवी शो 'बालिका वधु' और 'डोली अरमानों' के लिए जाना जाता है.;
देश भर में छठ महापर्व का त्यौहार मनाया जा रहा है. आम लोगों के साथ बॉलीवुड और टीवी स्टार भी इस महापर्व पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) अपनी दूसरी बार छठ पूजा मनाने के लिए एक्साइटेड हैं.
त्योहार मनाने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नेहा हिन्दुस्तान टाइम्स से कहती हैं, 'मैं यह नहीं बता सकती कि मेरे लिए छठ पूजा का क्या मतलब है. बस इससे आपको असीम शांति मिलती है और सूर्य देव की पूजा करने से आपको शक्ति, प्रकाश और ऊर्जा मिलती है. आप अपने मन और बॉडी को कंट्रोल करना सीखते हैं और उसमें शक्ति होती है. मैं अपने और अपने प्रियजनों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं.'
छठ का दूसरा साल
मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा ने 2012 में बंगाली-मारवाड़ी बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की. अग्रवाल का परिवार लंबे समय से पटना, बिहार में रहता है. उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने कोलकाता पश्चिम बंगाल सहित कई स्थानों पर लोगों को बहुत धार्मिकता से पूजा करते देखा है, और शादी के बाद मैंने पटना में हर दूसरे परिवार को छठ करते देखा. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने कभी छठ पूजा नहीं की थी लेकिन जब मेरी सास अस्वस्थ थीं तो अंदर से आवाज़ आई अगर वह ठीक हो गईं तो मैं पूजा करूंगी यह साल मेरा दूसरा साल होगा.'
सास की सहेलियां करती हैं गाइड
इस अनुष्ठान में कठोर उपवास और शुरू से ही भोग तैयार करना शामिल है. लेकिन नेहा को अपने परिवार के मार्गदर्शन में ताकत मिलती है. उन्होंने कहा, 'मैं पटना में हूं और मेरी सास की सहेलियां मुझे हर चीज में गाइड देती हैं. एक्ट्रेस ने शेयर किया वह घाट किनारे तो नहीं बल्कि छत पर ही टेम्परेरी कुंड बनाकर अनुष्ठान करती हैं.. हम भारीमात्रा में भोग और प्रसाद तैयार करते हैं. पुरुष और महिलाएं दोनों व्रत रखते हैं और इस त्योहार में भाग लेते हैं.'
इन शो में आईं नजर
नेहा को उनके हिट टीवी शो 'बालिका वधु' और 'डोली अरमानों' के लिए जाना जाता है. नेहा ने साल 2012 में बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी रचाई थी. शादी के दस साल बाद नेहा ने साल 2023 में बेबी गर्ल को जन्म दिया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.