ढाई साल पहले इस एक्टर का Neha Kakkar ने तोड़ा था दिल, अब रचाएंगे शादी

दिव्या खोसला की फिल्म 'यारियां' से अपना करियर शुरू करने वाले हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक्टर का फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ से ढाई साल का रेलशनशिप था दोनों ने 'इंडियन आइडल' 10 के मंच पर अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन अब एक्टर अरेंज मैरिज कर रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : kohlihimansh )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Oct 2024 12:56 PM IST

फिल्म 'यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) 12 नवंबर को नई दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर मंदिर में शादी की योजना बना रहे हैं, और तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली उनका घर है और हिमांश चाहते थे कि उनकी शादी उनके होमटाउन में हो. सोर्स के मुताबिक एक्टर की होने वाली वाइफ बॉलीवुड बैकग्राउंड से नहीं है और दोनों की यह अरेंज-कम लव मैरिज है.

हिमांश के एक करीबी सूत्र ने कन्फर्म किया है कि एक्टर ने अपनी शादी की ऑउटफिट के लिए डिजाइनर कुणाल रावल को चुना है. यह शादी बेहद धूमधाम से होने वाली है, जिसमें केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. 34 वर्षीय एक्टर फिलहाल उत्तराखंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'जूलिया वर्सेज कालिया' की शूटिंग कर रहे हैं और शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने परिवार में शामिल हो जाएंगे.

टीवी से फिल्मों तक

हिमांश कोहली उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने टीवी से सिनेमा तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में एक रेडियो जॉकी के रूप में की और जल्द ही टीवी सीरियल 'हमसे है लाइफ' आया. उन्होंने अपने आइडल दिवगंत एक्टर राजेश खन्ना से इंस्पाइयर्ड होकर एक्टिंग में कदम रखा. उनके करियर का सबसे बड़ा पल तब था जब उन्हें 2014 में फिल्म 'यारियां' में भूमिका मिली.

नेहा कक्कड़ से प्यार

हालांकि, अपने करियर के अलावा, हिमांश सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते के कारण काफी चर्चा में रहे. हिमांश की मुलाकात नेहा कक्कड़ से 'यारियां' फिल्म के दौरान हुई थी. फिल्म में नेहा ने हनी सिंह के साथ 'पानी पानी' गाना रिकॉर्ड किया था. यह सब एक मजबूत दोस्ती से शुरू हुआ, जो बाद में प्यार में बदल गया. लेकिन हिमांश और नेहा ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं छिपाया. वे इसके बारे में बहुत खुले थे और दोनों ने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' 10 के सेट पर पूरी दुनिया के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार भी किया था.

ढाई साल बाद ब्रेकअप

हालांकि दोनों के फैंस को तब झटका लगा जब दोनों रिलेशनशिप के ढाई साल बाद अपने ब्रेअकप की अनाउसमेंट की. अपने ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वह अकेले रहकर खुश थीं क्योंकि वह अपने रिश्ते के दौरान अपने परिवार को समय नहीं दे पाती थीं. हिमांश ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि उनका इरादा नेहा से शादी करने का था लेकिन इसे रद्द करने का फैसला नेहा का था. हालांकि, इनमें से किसी ने भी ब्रेकअप की कोई वजह नहीं बताई है. अब, जहां नेहा ने रोहनप्रीत के साथ खुशी-खुशी शादी कर ली है, वहीं हिमांश अपने करियर में व्यस्त हैं और कई म्यूजिक वीडियो में सराहनीय काम कर रहे हैं.

Similar News