Neetu Kapoor की पोस्ट में झलक उठा पुराना प्यार, आज ही हुई थी Rishi Kapoor संग सगाई
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की ऑन और ऑफ स्क्रीन जोड़ी सभी को पसंद थी. कपल की शादीशुदा जिंदगी आसान नहीं थी. हाल ही में नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रो बैक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.;
बॉलीवुड में नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी बेहद प्यारी थी. कपल ने शादी के 40 साल एक-साथ बिताए हैं. इस शादी से कपल के दो बच्चे रणबीर कपूर और रिद्धमिा कपूर साहनी हैं. लेकिन ऋषि कपूर को कैंसर हो गया था, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
वहीं, नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस संग ऋषि कपूर भी नजर आ रहे हैं. यह दोनों की जवानी की फोटो है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. जहां नीतू ने व्हाइट ड्रेस पहनी है और ऋषि ने काले रंग की टीशर्ट. इसके कैप्शन में लिखा है -इस दिन 1979 में सगाई हुई थी.
14 साल की उम्र में पहली मुलाकात
साल 1974 में जहरीला इंसान के सेट पर ऋषि और नीतू पहली बार मिले थे. इस समय नीतू की उम्र महज 14 साल थी. वहीं, बॉबी के बाद ऋषि चमकते सितारे बन गए थे. दोनों का प्यार धीरे-धीरे आगे बढ़ा. ऋषि कपूर ने सिमी गेरेवाल के शो पर बताया था कि वह शुरुआत में नीतू को ड्रिंक करने के बाद कॉल कर उन्हें यास्मीन को फोन करने के लिए कहते थे.
फिल्मों के दौरान हुआ प्यार
1970 के दशक में दोनों ने कई फिल्मों में काम किया. इसमें अमर अकबर एंथोनी, खेल खेल में, रफू चक्कर, कभी कभी और बेशरम जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी लोगों को बेहद पसंद थी. फिल्म में काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
40 साल का सफर
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 22 जनवरी, 1980 के दिन शादी की, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. दोनों की शादी आसान नहीं थी. शादीशुदा जिंदगी में नीतू कपूर को कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा, जिसमें बेवफाई की अफ़वाहें जैसी बातें शामिल हैं.