नीरज चोपड़ा ने चुन लिया अपनी बायोपिक के लिए सुपरस्टार, इस बॉलीवुड एक्टर का लिया नाम

नीरज चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता है. अपनी हुनर से भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट नीरज की बेमिसाल जीत के बाद अक्सर उनकी बायोपिक पर बाते होती हैं. ऐसे में हाल ही में नीरज चोपड़ा ने बताया कि वह बॉलीवुड के किस एक्टर को इस रोल के लिए चाहते हैं.;

( Image Source:  Instagram/neeraj chopra )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Oct 2024 4:49 PM IST

बॉलीवुड और बायोपिक का नाता पुराना है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्पोर्ट्स से जुड़े कई खिलाड़ियों की जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं. इनमें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन से लेकर भाग मिल्ख भाग शामिल है. इंडिया में स्पोर्ट्स फील्ड में विराट कोहली और ओलंपियन नीरज चोपड़ा की बायोपिक की डिमांड काफी ज्यादा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीरज चोपड़ा ने बताया कि वह अपनी बायोपिक के लिए किस एक्टर को चाहते हैं.

21 अक्टूबर को नीरज नवाबों के शहर लखनऊ में थे. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में नीरज चोपड़ा ने अपनी बायोपिक के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी बायोपिक के लिए रणबीर या विक्की कौशल को नहीं बल्कि रणदीप हुड्डा का नाम लिया है.

नीरज ने क्यों लिया रणदीप का नाम?

इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि क्यों रणदीप हुड्डा उनकी बायोपिक के लिए एक अच्छा ऑप्शन क्यों है? इस पर नीरज ने कहा मैं नहीं जानता कि उस समय इस रोल के लिए कौन सही रहेगा, लेकिन अभी के लिए मैं केवल रणदीप हुड्डा के बारे में सोच सकता हूं. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं.खास बात कि वह हरियाणा से हैं.जो भी रोल प्ले करेगा, वह वहां की भाषा से ही बोले, वह ज़रूरी है". इसके साथ ही नीरज ने कहा कि वह केवल यही चाहते हैं कि उनकी बायोपिक तब बने जब वह अपने देश भारत के लिए वह सब कुछ कर लें, जो वह कर सकते हैं.

रणदीप की फिल्में

इस बात में दोहरी राय नहीं है कि रणदीप हु्ड्डा एक फाइन एक्टर हैं. वह हाल में स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आए थे. यह फिल्म वीर सावरकर की जीवन पर थी. इसके अलावा, वह सरबजीत में काम कर चुके हैं. ये फिल्में बताती हैं कि इस कारण से वह बायोपिक के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

कौन हैं नीरज चोपड़ा?

नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा के पंचकुला में हुआ था. वह एक भारतीय एथलीट हैं, जो भाला फेंकने में माहिर हैं. उन्होंने साल 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. अब नीरज चोपड़ा 2025 टोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं. ब्रसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में नीरज दूसरे नंबर पर थे. इससे पहले वह पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

Similar News