NBT Utsav Award 2024 : बेस्ट फ्रेंड Ananya Panday के लिए Navya Nanda ने लिया पढ़ाई से ब्रेक, मुंबई के आयोजित इवेंट में हुईं शामिल

बीते 21 सितंबर को नवभारत टाइम्स की ओर से एनबीटी उत्सव अवार्ड 2024 इवेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। वहीं इस इवेंट में अनन्या पांडे को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया. इस इवेंट में हिना खान और करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं.;

Image From Instagram : ananyapanday
By :  रूपाली राय
Updated On :

दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन की नाती और इंटरप्रन्योर नव्या नंदा जिन्होंने हाल ही में अहमदाबाद के आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) में शामिल हुई हैं. उन्होंने एनबीटी उत्सव अवार्ड 2024 (नवभारत टाइम्स उत्सव अवार्ड 2024) के लिए अपने कॉलेज से छुट्टी ली. जिसमें उनके अलावा करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे,ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान, कार्तिक आर्यन और अन्य सेलेब्स शामिल हुईं. यह इवेंट मुंबई में आयोजित हुआ था. कथित तौर पर यह छुट्टी उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या के लिए ली. 

अब सोशल मीडिया पर एनबीटी उत्सव अवार्ड 2024 से कुछ तसवीरें और वीडियो सामने आई हैं. ग्रीम कलर की साड़ी में नव्या करिश्मा कपूर और अनन्या पांडेय के साथ प्यारी सी स्माइल देते हुए पैपराजी को पोज़ दिया. करिश्मा और अनन्या पांडे दोनों ने पैपराजी के लिए पोज दिए. करिश्मा बेज और गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी में नजर आईं. अनन्या पांडे ने हरे और सुनहरे रंग की साड़ी चुनी.

आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर बनी अनन्या

वहीं इस अवार्ड फंक्शन में अनन्या पांडे को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. अनन्या ने अवार्ड के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए नवभारत टाइम्स को धन्यवाद. मैं आपके प्यार के लिए विनम्र और आभारी हूं.'



एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं नव्या

नव्या अगले दो साल तक आईआईएम-ए में बीपीजीपी एमबीए की पढ़ाई करेंगी। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, उन्होंने आईआईएम से कई तस्वीरें शेयर की थीं और वहां एडमिशन लेने की खुशी व्यक्त की थी और कहा था कि यह एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने लिखा, “सपने सच होते हैं!!!!!! अगले 2 साल...बेस्ट लोगों और फैकल्टी के साथ! मिश्रित स्नातकोत्तर कार्यक्रम (Blended Post Graduate Program) 2026 की क्लास.

नव्या के प्रोजेक्ट

नव्या भले ही फिल्म इंडस्ट्री के परिवार से हैं, लेकिन वह बिजनेस लाइन अपना रही हैं. 2021 में, उन्होंने देश में लैंगिक असमानता से लड़ने के लिए प्रोजेक्ट 'नवेली' लॉन्च किया। उन्होंने अपना पॉडकास्ट, 'व्हाट द हेल नव्या' भी स्टार्ट किया। जिसमें उनकी मां, श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन शामिल थीं. वहीं दूसरे सीजन में उनके भाई अगस्त्य नंदा पॉडकास्ट में नजर आए थें.

Similar News