Nana Patekar ने खुद को बताया बेहद हिंसक, डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali के साथ हुई अनबन पर बोले एक्टर

अपनी एक्टिंग के आलावा अपने विवादों के लिए जाने जाते नाना पाटेकर ने हाल ही के एक इंटरव्यू में खुद को बेहद हिंसक बताया। उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ हुए झगड़े का भी जिक्र किया.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Dec 2024 9:16 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए बदनाम हैं. 'परिंदा' और 'खामोशी' जैसी फिल्मों के सेट पर एक्टर की तीखी नोकझोंक की कई घटनाएं हुई हैं. हाल ही में, नाना पाटेकर ने स्वीकार किया कि वह काफी हिंसक व्यक्ति हैं, और कहा कि अगर वह एक्टर नहीं होते, तो शायद 'अंडरवर्ल्ड में' होते। उन्होंने कहा कि एक्टिंग से उन्हें अपनी दबी हुई भावनाओं को बाहर निकालने का मौका मिलता है.

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'लोग मुझसे डरते थे मैं बहुत हिंसक था. मैं ज्यादा नहीं बोलता था, मैं अपने काम से जवाब देता था. मैं अब कम हिंसक हूं. लेकिन, आज भी अगर कोई मुझे उकसाता है तो मैं उसकी पिटाई कर देता हूं. अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो अंडरवर्ल्ड में होता. मैंने कोई मज़ाक नहीं किया। मैं इसे लेकर बेहद सीरियस हूं.एक्टिंग ने मुझे एक आउटलेट दिया। यह मेरे लिए अपनी हताशा दूर करने का एक तरीका बन गया. उन्होंने शेयर किया, “मैंने बहुत से लोगों को पीटा है. मुझे उनमें से कई के नाम याद नहीं हैं. मेरे बहुत सारे झगड़े हुए हैं.'

मैंने उन पर चिल्लाया

उन्होंने 'खामोशी' के सेट पर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ अपनी जोरदार लड़ाई को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'संभावना है कि मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम पर लौटूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से मैंने उन पर चिल्लाया, उन्हें बुरा लगा होगा. उसके बाद हमने काम नहीं किया. ऐसा नहीं है कि इस लड़ाई से हमारी लाइफ में कोई फर्क पड़ा.'

मैं बहुत असभ्य हूं

उन्होंने कबूल किया, 'मुझे संजय के साथ काम करना याद है, लेकिन समस्या यह है कि मैं बहुत असभ्य हूं. मैं अत्यंत कठोर शब्दों का प्रयोग करता हूं. इससे वह जरूर ही परेशान हो गए होंगे। हालांकि मैंने कभी उनसे कुछ भी क्लियर करने की कोशिश नहीं की. इतने लंबे समय से एक-दूसरे को जानने का क्या फायदा, अगर हमें ये छोटी-छोटी बातें एक-दूसरे को समझानी ही पड़े? मैं इसे अपनी गलती के रूप में भी नहीं देखता। लेकिन देखते हैं, समय आने पर हम इसे सुलझा लेंगे.'

नॉन-वर्बल कनेक्शन है

इससे पहले द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए नाना पाटेकर ने संजय लीला भंसाली के साथ अपनी लड़ाई का ब्यौरा शेयर किया था. उन्होंने कहा, 'सीमा बिस्वास के किरदार, मेरी पत्नी, को दिल का दौरा पड़ा है. हम दोनों गूंगे थे और वह मेरे पीछे है. मैं ताश खेल रहा हूं. मुझे नहीं पता कि मेरे पीछे क्या हो रहा है. अब, संजय चाहते थे कि मैं पीछे मुड़कर देखूं. उन्होंने कहा कि वह मेरी पत्नी है और हमारे बीच नॉन-वर्बल कनेक्शन है. मुझे अंदर से महसूस होना चाहिए कि मेरे पीछे कुछ हो रहा है, इसलिए मुझे घूम जाना चाहिए. लेकिन मुझे वापस लौटने के लिए एक कारण की जरूरत थी. मैंने उनसे पूछा कि जब मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा है तो मुझे पीछे क्यों हटना चाहिए?.' इससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद उन्होंने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. 

Similar News