नागार्जुन बने जोड़ी मेकर, ऐसे करवाई थी बेटे और बहू की पहली मुलाकात
नागा चैतन्य की लव लाइफ में सामंथा रुथ प्रभु के बाद शोभिता की एंट्री हुई. जल्द ही बॉलीवुड और साउथ को एक नया कपल मिलेगा. जल्द ही शोभिता और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ने इस साल सगाई की.;
साल 2017 में नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने शादी रचाई थी. हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया और शादी के चार साल बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं. वहीं, अब नागा चैतन्य ने नई जिंदगी की शुरुआत की है. अगस्त के महीने में एक्टर ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की. अब दिसंबर के महीने में दोनों हमेशा के लिए एक होने वाले हैं. ऐसे में नागार्जुन ने बताया कि वह अपने बेटे और बहू के जोड़ी मेकर बने थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने दोनों की मुलाकात का पहला किस्सा सुनाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नागार्जुन ने बताया कि उन्हें 2018 की फिल्म गुडाचारी में शोभिता की एक्टिंग पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस को करके बताया कि वह उनकी एक्टिंग से कितने प्रभावित हुए. इसके बाद नागार्जुन ने शोभिता को हैदराबाद आने पर मिलने के लिए इनवाइट किया. फिर वह मिलने आई और हमने फिल्मों से लेकर नॉर्मल लाइफ के बारे में बातें की. इस दौरान एक बार बीच में चैतन्य आए थे. अगर मुझे सही से याद है तो उस समय वे पहली बार मिले थे.
नागार्जुन ने की बहू शोभिता की तारीफ
इस इंटरव्यू में नागार्जुन ने अपनी होने वाली बहू की जर्नी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बेहद मेहनत करती हैं. विजाग से शुरुआत की और इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो अपने वैल्यू और आर्ट के लिए हमेशा सच्ची रही हैं.
इससे भी ज्यादा वह जमीन से जुड़ी हुई हैं. नागार्जुन ने यह भी कहा कि जब वह उन्हें और चैतन्य को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि उनका बॉन्ड बेहद प्यारा है और इससे उन्हें बहुत खुशी होती है.
कब होगी शादी?
चैतन्य और शोभिता 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे.शादी में केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. शोभिता के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार भी शामिल होंगे. यह शादी पारंपरिक और तेलुगु होगा, जिसमें शोभिता ट्रेडिशनल आंध्रा बुनाई पहनेगी.