तलाक पर टिप्पणी के बाद नागार्जुन ने मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ दर्ज की FIR, सपोर्ट में आए ये एक्टर्स

नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु के साथ अपने तलाक के बारे में भद्दी टिप्पणी के लिए तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ अपने पिता की शिकायत पर अपडेट दिया है. एक्टर ने बताया है कि एक्टर और उनके पिता नागार्जुन अक्किनेगी ने मंत्री के खिलाफ F.I.R दर्ज की है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई साउथ सेलेब्स आगे आए हैं.;

Image From Instagram : thekingnagarjuna
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Oct 2024 12:48 PM IST

एक्टर नागा चैतन्य ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा छेड़े गए विवाद पर अपडेट शेयर किया. चैतन्य और उनकी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद उनके पिता-एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने उनके खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. चैतन्य ने अदालत को भेजे गए लेटर की एक स्कैन की हुई तस्वीर शेयर की, जिसमें शिकायतकर्ता के रूप में नागार्जुन और आरोपी के रूप में कोंडा सुरेखा का उल्लेख किया गया है.

तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से जोड़ते हुए एक टिप्पणी की. सुरेखा ने पहले नागा और सामंथा के तलाक के लिए केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया इसके अलावा आरोप लगाया कि केटी फिल्म एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे.

एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे

सुरेखा ने अपने विवादित बयान में कहा, 'यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से एक्ट्रेस सामंथा का तलाक हुआ... वह उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे... वह ऐसा तब करते थे जब वह नशा करते हैं... हर कोई यह जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार - हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था.'

हालांकि इस बयान को विवाद में बदलने के बाद सुरेखा के इस बात से मुकर गईं. उन्होंने कहा, 'मेरी टिप्पणियां एक नेता द्वारा महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाने के लिए हैं, न कि आपकी सामंथा प्रभु की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए. जिस तरह से वह आत्मशक्ति के साथ बढ़ी हैं वह न केवल मेरे लिए प्रशंसा है, बल्कि एक आदर्श भी है...यदि आप या आपके फैंस मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणी वापस लेती हूं, अन्यथा मत सोचिए.'

निजता का सम्मान करना चाहिए

सुरेखा के इस बयान के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने भी तेलंगाना मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उनका तलाक एक व्यक्तिगत मामला था. इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करें. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य साउथ सेलेब्स भी नागा और सामंथा के सपोर्ट में आए. जिसमें से एक जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स हैंडल पर रिएक्शन देते हुए कहा कि कोंडा सुरेखा गरु, निजी जीवन को राजनीति में लाना बेहद निराशाजनक है. सार्वजनिक पदों पर बैठे जिम्मेदार लोगों को दूसरों की निजता का सम्मान करना चाहिए. फिल्म उद्योग के बारे में इस तरह के बेबुनियाद बयानों को देखना तकलीफदेह है." उन्होंने आगे कहा कि यदि इस तरह के निराधार आरोप लगाए जाते हैं, तो वे इसे चुपचाप बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

यह ठीक नहीं है

वहीं एक्टर नानी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'नेताओं को यह सोचते हुए देखना घृणित है कि वे किसी भी तरह की बकवास करके बच सकते हैं. जब आपके शब्द इतने गैर-जिम्मेदाराना हो सकते हैं, तो हमसे यह उम्मीद करना बेवकूफी है कि आप पर अपने लोगों के प्रति कोई जिम्मेदारी होगी.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह का व्यवहार समाज पर बुरा प्रभाव डालता है और कहा, 'यह सिर्फ एक्टर्स या सिनेमा के बारे में नहीं है. यह किसी राजनीतिक दल के बारे में नहीं है. इतने सम्मानित पद पर बैठे किसी व्यक्ति के लिए मीडिया के सामने इस तरह की निराधार बकवास बातें करना यह ठीक नहीं है.'

Similar News