शादी के बंधन में बंधे Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala, सामने आई कपल की तस्वीरें

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आखिरकार हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए. अब सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.;

( Image Source:  From X : @RinkuGupta2012 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Dec 2024 9:29 PM IST

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आखिरकार 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस स्टार कपल की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक खूबसूरत पारंपरिक समारोह में हुई जो उनकी प्रेम कहानी में एक नए चैप्टर की शुरुआत है. अब महीनों लंबे इंतजार के बाद इस अतरंग शादी से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अपनी शादी के लिए शोभिता ने एक हेरिटेज साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वैलेरी के साथ अपने लुक में चार चांद लगा दिया. जिसमें माथापट्टी और तेलुगु परंपराओं के कल्चर को फॉलो करते हुए वह बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उनका वायरल ब्राइडल लुक हर किसी को पसंद आ रहा है. उन्होंने अपने हाथ में मेहंदी के बजाय अलता का इस्तेमाल किया। वहीं चैतन्य शोभिता से मैचिंग ऑउटफिट में नजर आए.

अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई शादी

अन्नपूर्णा स्टूडियो जिसे अक्किनेगी परिवार एक इमोशनल अटैचमेंट रखता है क्योंकि इसकी स्थापना नागा के दादा और नागार्जुन के पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी. इस खास मौके पर स्टुडिओं को खूबसूरती से सजाया गया था जहां दोनों की शादी हुई. इस साल 4 दिसंबर को रात 8:15 बजे शुभ मुहूर्त निर्धारित होने के साथ शादी में करीबी परिवार और दोस्तों सहित लगभग 400 मेहमान शामिल हुए.

शामिल हुए यह मेहमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक गेस्ट अपीयरेंस में एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन और उपासना कोनिडेला के साथ-साथ महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी शामिल थे. शादी के बंधन में बंधने के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला अपनी शादी के बाद की रस्मों के तहत एक मंदिर में जाकर अपने सांस्कृतिक रीति-रिवाजों का सम्मान करेंगे - वे आशीर्वाद लेने के लिए या तो तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाएंगे.

दो साल तक डेटिंग 

हाल ही में एक्ट्रेस ने 'रात्रि स्थापना एवं मंगलस्नानम' की खास तस्वीरें शेयर की थी. जो एक तरह की पारंपरिक हल्दी रस्म है, जो पेली कुटुरु समारोह से पहले होती है. बता दें कि शादी से पहले की चकचौंध भरी पार्टी को छोड़ शोभिता ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल रास्ता अपनाने का ऑप्शन चुना. इस साल अगस्त में सगाई करने से पहले चैतन्य ने शोभिता को दो साल तक डेट किया. फैंस अक्सर इस कपल को वेकेशन पर स्पॉट करते थे. चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी वे 2021 में अलग हो गए.

Similar News