मेरे गॉडफादर मेरे फैंस हैं... Kartik Aryan ने अवॉर्ड स्पीच से जीता दिल, सपना था फिल्मफेयर जीतना
स्टेज पर स्पीच देते हुए कार्तिक ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक कबीर खान का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जब लगता है कि यह सब हकीकत नहीं, बल्कि सपना है.;
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की सफलता और उसके लिए मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में कार्तिक को इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड मिला. यह उनके करियर का एक बेहद खास पल था, क्योंकि यह उनका पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड है. अवॉर्ड ेवेन्यके दौरान जब कार्तिक ने यह ट्रॉफी अपने हाथों में ली, तो वे भावनाओं से भर गए। इस खास पल का एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ कार्तिक ने एक दिल छू लेने वाला संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि यह अवॉर्ड उनके लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उनके सपनों की मंज़िल है.
कार्तिक ने लिखा, 'जब आपको यह एहसास होता है कि आपने कहां से शुरुआत की थी और आज आप कहां खड़े हैं, तो वो एहसास शब्दों से परे होता है. ऐसा लग रहा है जैसे मेरी हर भावना को आज अपनी आवाज मिल गई है. उस छोटे शहर के लड़के से, जिसने सिर्फ इस मंच का सपना देखा था, आज मैं वही सपना जी रहा हूं. शुक्रिया ब्रह्मांड! उस रात मैंने सिर्फ बोला नहीं, मैंने हर शब्द को महसूस किया. मैंने यह भाषण लिखा नहीं था, यह दिल से निकला था.'
हकीकत नहीं सपना है
स्टेज पर स्पीच देते हुए कार्तिक ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक कबीर खान का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जब लगता है कि यह सब हकीकत नहीं, बल्कि सपना है. आज मुझे भी ऐसा ही लग रहा है. कबीर सर, जब मैंने पहली बार मुरलीकांत पेटकर के जीवन की कहानी सुनी, तो मुझे एक ऐसे इंसान की कहानी सुनने को मिली जिसने कभी हार नहीं मानी, जिसने हमेशा खुद पर भरोसा रखा. उस किरदार को निभाना मेरे लिए प्रेरणादायक अनुभव था.'
कार्तिक का सपना हुआ पूरा
कार्तिक ने कहा कि इस अवॉर्ड को पाने से ज़्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि उनके मां-पिता उस पल को अपनी आंखों से देख रहे थे. उन्होंने कहा, 'मेरे मम्मी-पापा यहां हैं और मैं बहुत खुश हूं कि यह पल उनके सामने घटित हो रहा है. बचपन में हम टीवी पर बड़े एक्टर्स को ट्रॉफी लेते देखते थे. मेरे घर में भी ऐसा ही माहौल होता था. हम सोचते थे कि काश एक दिन हमें भी ऐसा मौका मिले और जब मैं एक्टर बना, तो मेरे मन में सबसे पहला सपना यही था कि मुझे एक दिन बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिले.'
मेरे गॉडफादर मेरे फैंस है
कार्तिक ने अपने फैंस और फिल्मफेयर टीम का भी दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, 'शुक्रिया फिल्मफेयर, और सबसे बड़ा शुक्रिया मेरे फैंस को आज जो भी हूं, आप सभी की वजह से हूं. मैंने हमेशा कहा है कि मेरे गॉडफादर कोई और नहीं, मेरे फैंस हैं. आप लोगों के प्यार और भरोसे ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है.' फिल्म 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन ने भारतीय पैरा-एथलीट मुरलीकांत पेटकर की प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर जीवंत किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई और अब इस अवॉर्ड के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत और सपने सच में सफलता की कुंजी हैं.