मेरा परिवार सेफ है....गुरुग्राम में घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद Elvish Yadav ने तोड़ी चुप्पी
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फायरिंग की जिम्मेदारी कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े बदमाशों ने ली है.;
यूट्यूबर और 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर के बाहर हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. रविवार सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने उनके सेक्टर 57 स्थित घर पर धावा बोल दिया और एक के बाद एक करके करीब एक दर्जन से ज़्यादा गोलियां चला दीं. अचानक हुई इस वारदात से मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
इस घटना के बाद फैन्स और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर लगातार उनकी खैरियत पूछने लगे. कुछ ही घंटों बाद एल्विश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'आप सभी की शुभकामनाओं और चिंता के लिए मैं दिल से शुक्रगुज़ार हूं मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं. आप सबके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद.' यानि उन्होंने साफ कर दिया कि डरावनी घटना के बावजूद उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
पुलिस की जांच और शुरुआती जानकारी
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि घटना के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस के मुताबिक, तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी.
किसने ली ज़िम्मेदारी?
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी कथित तौर पर हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े बदमाशों ने ली है. सोशल मीडिया पर भाऊ रिटोलिया नाम के शख्स ने एक पोस्ट डालकर लिखा, 'आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलीबारी हुई, वह नीरज फरीदपुर और मैंने की है. उसने अपने स्टेटस से सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद किए हैं. यह सभी सोशल मीडिया वालों के लिए चेतावनी है कि जो भी सट्टेबाज़ी करेगा, उसे कभी भी फोन या गोली लग सकती है.' इस धमकी भरे मैसेज के बाद से पुलिस अलर्ट पर है और गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.
फिलहाल हालात
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और जांच तेजी से चल रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं, एल्विश यादव के फैंस ने राहत की सांस ली है कि उनका चहेता यूट्यूबर और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है.