'Munna Bhai M.B.B.S. 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं Rajkumar Hirani, जानिए कहां तक पहुंची फ्रैंचाइजी

राजकुमार हिरानी ने 'मुन्ना भाई' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी बनाने के बारे में बात की और कहा कि संजय दत्त इस किरदार में वापसी करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और सबसे जरुरी फैक्टर यह है कि अगली फ्रैंचाइजी पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए.;

Image From IMDB
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Oct 2024 5:52 PM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) शुक्रवार को मुंबई में एक स्क्रीन अन्वेलिंग के मौके पर मौजूद थे. इस इवेंट में हिरानी ने अपनी पहली हिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai M.B.B.S.) के बारे में चर्चा की और हिंट दिया कि वह जल्द ही इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म बना सकते हैं.

इवेंट में दर्शकों को संबोधित करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा कि उनके पास एक या दो नहीं बल्कि पांच स्क्रिप्ट हैं. उन्होंने इस दौरान 'मुन्ना भाई' फिल्म लिखने की सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पास 'मुन्ना भाई' के लिए पांच आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं. मैंने एक स्क्रिप्ट पर छह महीने बिताए जिसमें इंटरवल तक पहुंच गया लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाया. 

पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए

हिरानी ने कहा कि उनके पास 'मुन्ना भाई एलएलबी', 'मुन्ना भाई चल बसे', 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' और भी बहुत कुछ है. सबसे जरुरी फैक्टर यह है कि अगली फ्रैंचाइजी पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए. लेकिन अब, मेरे पास एक यूनिक आईडिया है. बेशक, सिनेमा के 100 सालों के दौरान सब कुछ कहा जा चुका है. लेकिन हां, मैं उस विचार पर काम कर रहा हूं.' हालांकि हिरानी ने दर्शकों को हंसाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि संजू घर आकर मुझे अगली फिल्म करने की धमकी दे सकता है. वह सच में एक और 'मुन्ना भाई' फिल्म करना चाहता है. बाद में, उन्होंने यह भी कहा कि वह बेहद गंभीरता से 'मुन्ना भाई' 3 बनाने का विचार कर रहे हैं.

इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं हिरानी

हिरानी को 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'पीके', 'संजू' और 'डंकी' जैसी फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता हैं. हिरानी उन चंद फ़िल्म निर्माताओं में से एक हैं जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कभी फ्लॉप नहीं रहीं. उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' थी. जो 2023 में रिलीज़ होगी. हिरानी इस समय एक स्ट्रीमिंग शो पर काम कर रहे हैं जिसमें विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. हालांकि निर्देशक ने अभी तक अपनी अपकमिंग फ़िल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है.

Similar News