बॉलीवुड सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, 87 साल में himesh reshammiya के पिता का निधन

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु बुधवार (18 सितंबर) को रात 8.30 बजे हुई. गुरुवार को उनका जुहू में अंतिम संस्कार किया जाएगा.;

Credit- social media, Himesh Reshammiya instagram

Himesh Reshammiya Father Death: बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मृत्यु बुधवार (18 सितंबर) को रात 8.30 बजे हुई. वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एटमिट थे.

जानकारी के अनुसार हिमेश के पिता लंबे समय से सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी और भी समस्या थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विपित रेशमिया को अपने पिता की तरह मानती रही हैं उनका परिवार मेरे लिए भी एक परिवार है.

आज होगा अंतिम संस्कार

जानकारी है कि सिंगर के पिता विपिन रेशमिया का गुरुवार 19 सितंबर को जुहू में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वनिता थापर ने बताया कि विपिन अंकल जब से वे टीवी सीरियल बना रहे थे, तब से मैं उन्हें पापा कहती थी. बाद में, वे एक संगीत निर्देशक बन गए, और फिर हिमेश ने उनके नक्शेकदम पर चलना शुरू किया. हम दोनों के बीच बहुत करीबी रिश्ता है. अंकशास्त्री अनूप सिंह और मैं भी उनके बहुत करीब थे. "

हिमेश ने पिता के बारे में कही ये बात

हिमेश रेशमिया ने साल 2021 में इंडियन आइडल 12 पर अपने पिता को लेकर बहुत सी बातें की. उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर और किशोर कुमार के साथ एक गाना बनाया था जो कभी रिलीज़ नहीं हुआ. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, "मेरे पिताजी के संगीतकार विपिन रेशमिया ने कुछ साल पहले महान लताजी और किशोर कुमार जी द्वारा गाया गया एक खूबसूरत ट्रैक बनाया था. दुर्भाग्य से, यह तब रिलीज़ नहीं हो सका."

कौन थे विपिन रेशमिया

विपिन रेशमिया ने द एक्सपोज और तेरा सुरूर में बतौर निर्माता काम किया था. उन्होंने सलमान खान की फिल्म में भी म्यूजिक दिया है. इसी दौरान सलमान खान की मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई और उन्होंने हिमेश को 'प्यार किया तो डरना क्या' का म्यूजिक देने का काम किया.

Similar News