कैंसल होंगे 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' के टिकट! BookMYShow का फैसला, थाने में दर्ज कराई FIR
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BookMYShow ने मुंबई में ब्लैक में 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' की टिकट बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बुकमायशो ने आरोप लगाया कि इसे दो लोगों से ईमेल मिले हैं, जिसमें ज्यादा टिकट बुक करने की गुजारिश की गई थी. ईमेल में कुछ लोगों के लिए टिकट रखने का आश्वासन दिया था और बदले में पैसे लिए थे. कंपनी ने बताया कि उन्हें इस तरह के ही वॉट्सऐप मैसेज मिले जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.;
Coldplay India Concert 2025: भारत में जनवरी 2025 में ब्रिटेन के फेमस बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने वाला है. इस शो को लेकर अभी से देशभर में चर्चा हो रही है. कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर शो विवादों में आ गया है. इस बीच बुकमायशो ने बड़ा फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BookMYShow ने मुंबई में ब्लैक में 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' की टिकट बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले पुलिस ने कंपनी के सीईओ अनिल मखीजा से पूछताछ की थी. साथ ही बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के टेकन्किल हेड को तलब किया था.
बुकमायशो की शिकायत
जानकारी के अनुसार बुकमायशो ने रॉक बैंड कोल्डप्ले के शो के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. अगले साल 18, 19 और 21 जनवरी को नबी मुंबई में बैंड के तीन शो होने वाले हैं. पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई 23 सितंबर, 2024 को मुंबई पुलिस से की गई प्राथमिक शिकायत के बाद की गई है.
शिकायत में कही ये बात
बुकमायशो ने आरोप लगाया कि इसे दो लोगों से ईमेल मिले हैं, जिसमें ज्यादा टिकट बुक करने की गुजारिश की गई थी. ईमेल में कुछ लोगों के लिए टिकट रखने का आश्वासन दिया था और बदले में पैसे लिए थे. कंपनी ने बताया कि उन्हें इस तरह के ही वॉट्सऐप मैसेज मिले जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.
क्या है टिकट को लेकर विवाद
मुंबई पुलिस के पास हाल में वकील अमित व्यास ने फैंस की ओर से बुकमायशो, लाइव नेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसमें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से जुड़े पैमाने पर टिकट घोटाले का आरोप लगाया गया. प्लेटफॉर्म पर अनैतिक व्यवहार का आरोप भी लगा, ज्यादा टिकट की ब्रिकी से असली यूजर्स को टिकट नहीं मिल रही थी. आरोप में कहा गया कि बुकमायशो बिक चुका है वो पैसे के लिए ऐसे लोगों को टिकट दे रहा है जो टिकट की कालाबाजारी कर रहे हैं.
अधिक कीमत में बिकी टिकट
हाल ही में कुछ थर्ड-पार्टी रीसेल साइट्स पर 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' के टिकट उनकी असली कीमत से 30 से 50 गुना अधिक दाम पर दिखे थे. बुकमायशो ने कहा कि टिकटों की रिसेलिंग को लेकर जो भी जानकारी हमारे पास है वो हमने पुलिस को दे दी है. कंपनी टिकटों कि रिसेलिंग की निंदा करती है, कंपनी इस पूरे मामले में जांच में सहयोग करेगी.