मैं अभी ठीक हूं! आप सभी का धन्यवाद, गोविंदा ने हादसे के बाद जारी किया ऑडियो मैसेज

मायानगरी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर गोविंद को गोली लग गई है. जिसमें वह जख्मी हो गए हैं. एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगी है. खून ज्यादा बहने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई है. सूत्रों के अनुसार वह अभी आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस परेशान हो गए हैं. फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.;

Credit- govinda instagram
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Oct 2024 11:32 AM IST

Govinda News: मायानगरी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर गोविंद को गोली लग गई है. जिसमें वह जख्मी हो गए हैं. एक्टर को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगी है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से गलती से पैर में गोली लगने के बाद अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.

गोविंदा को गोली लगने के बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोविंदा की बंदूक अपने कब्जे में ले लिया. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पैर में लगी गोली

इस हादसे में गोविंदा के पैर में गोली लगी है और काफी खून बह गया है. खून ज्यादा बहने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई है. सूत्रों के अनुसार वह अभी आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस परेशान हो गए हैं. फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

हादसे पर गोविंद ने दिया ऑडियो मैसेज

गोविंदा ने अस्पताल से एक ओडिया मैसेज जारी किया है. उन्होंने कहा, नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा. आप सबका आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से, गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई है. मैं डॉक्टर और सभी फैंस लोगों का धन्यवाद करता हूं. 

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित गोविंदा मंगलवार (1 अक्टूबर) की सुबह कहीं बाहर जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे. वह सुबह 4.45 बजे हुई जब वह कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. इस दौरान उनके साथ गोली लगने का ये हादसा हुआ. हादसे पर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रखी थी, तभी वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. और अस्पताल में हैं.

मुंबई में नहीं हैं सुनीता

कहा जा रहा है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस वक्त मुंबई से बाहर हैं. हादसे के समय वह घर से बाहर ही थी. पति को गोली लगने की सूचना मिलने ही वह मुंबई के लिए निकल गई हैं. अगले कुछ घंटों में सुनीता मुंबई पहुंच जाएगीं.

गोविंद का वर्क फ्रंट

गोविंदा ने हिन्दी सिनेमा को कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी कुली नंबर-1, हीरो नंबर-1, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. लेकिन वह पिछले कई समय से एक्टिंग से दूर हैं. फिलहाल वह शिवसेना नेता हैं. इससे पहले गोविंदा कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. 

Similar News