ये जूस वाला कौन है....Gaurav Gera को देखते ही लोगों ने किया Mukesh Chhabra को फोन, क्या था सक्सेस पर Akshaye Khanna का रिएक्शन?

मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' की कास्टिंग की कई दिलचस्प इनसाइड स्टोरीज शेयर कीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार सोशल मीडिया पर पूरी तरह वायरल है. मुकेश ने अक्षय की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनकी एक्टिंग इतनी यूनिक है कि कभी कॉपी लगती ही नहीं। वो हर रोल में अपना पर्सनल एलिमेंट लाते हैं.;

( Image Source:  Instagram : castingchhabra, gauravgera )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 18 Dec 2025 1:56 PM IST

हाल ही में मिस मालिनी को दिए एक दिलचस्प इंटरव्यू में मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) की कास्टिंग की कई अनसुनी कहानियां शेयर की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार पूरी तरह छाया हुआ है। मुकेश ने अक्षय की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और बताया कि कैसे उनकी एंट्री सीन (FA9LA गाने पर वो वायरल डांस मूव) ने पूरी टीम को सरप्राइज कर दिया. मुकेश के मुताबिक, "हमें तो क्या, पूरी टीम को अंदाजा नहीं था कि अक्षय की एंट्री इतनी वायरल हो जाएगी.'

मुकेश ने अक्षय खन्ना को 'मैजिक क्रिएटर' करार देते हुए कहा, 'अक्षय ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग की नोट इतनी डिस्टिंक्ट और अनोखी है कि वो कभी कॉपी की हुई या उधार ली हुई नहीं लगती। वो हर रोल में अपना खुद का एलिमेंट लाते हैं, इतनी सहजता से कि दर्शक उनसे प्यार करने पर मजबूर हो जाते हैं.' मुकेश ने उनके प्रोसेस की भी तारीफ की अक्षय अपना स्पेस मेंटेन करते हैं, अपना ऑरा बहुत केयरफुली हैंडल करते हैं, सीन बार-बार पढ़ते हैं और पूरी तरह प्रिपेयर्ड रहते हैं। यही वजह है कि उनके काम में वो जादू दिखता है. राकेश बेदी ने भी पहले अपने इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय बातचीत करते हैं, लेकिन सेट पर ज्यादातर अकेले रहते हैं ये डेडिकेशन ही उनकी परफॉर्मेंस को इतना पावरफुल बनाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

 

rampal72

ये भी पढ़ें :बॉक्स ऑफिस के बाद इंडिया में धमाल मचाना चाहते है 'FA9LA' फेम रैपर Fliparachi, कहा- मौके का इंतजार है

मेजर इकबाल के लिए अर्जुन रामपाल ही क्यों 

फिल्म की सक्सेस और अक्षय को मिल रही वर्ल्डवाइड तारीफों पर मुकेश ने खुलासा किया कि अक्षय इससे पूरी तरह अनबॉदर्ड हैं. जब मुकेश ने उनसे बात की, तो अक्षय ने बस इतना कहा, 'हां, मजा आया' यानी काम करने में मजा आया, लेकिन हाइप से वो दूर ही रहते हैं. मुकेश ने अक्षय की इस परफॉर्मेंस को फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट बताया और कहा कि वो सच में 'मैजिक' क्रिएट करते हैं. इंटरव्यू में मुकेश ने अन्य कास्टिंग चॉइसेस पर भी बात की. जैसे मेजर इकबाल के रोल के लिए अर्जुन रामपाल कैसे परफेक्ट फिट थे? मुकेश बोले, 'उनकी पर्सनैलिटी – टॉल, हैंडसम, और आवाज में वो भारीपन उन्हें रोल में पूरी तरह फिट बैठाता है. रिफरेंस में एक उनकी पुरानी फिल्म थी, जो हमारे दिमाग में थी. मुकेश का विजन था कि 'रहमान डकैत' और 'मेजर इकबाल' की पर्सनैलिटी का क्लियर डिफरेंस दिखे, लेकिन जब दोनों का आमने-सामने वाला सीन आया, तो अक्षय का ऑरा इतना पावरफुल था कि वो पूरी तरह डॉमिनेट कर गया. उनकी एक्टिंग की शार्पनेस ने सीन को और हाइप  दिया. 

rampal72

वो जूस वाला कौन है?

रणवीर सिंह की कास्टिंग पर मुकेश ने बताया कि वो आदित्य धर की पहली चॉइस थे और सबसे पहले लॉक हुए. रणवीर को छोड़कर बाकी पूरी कास्टिंग मुकेश ने ही हैंडल की और ये प्रोसेस करीब लंबा चला! अब बात उस सरप्राइज एलिमेंट की, जो दर्शकों को सबसे ज्यादा चौंकाया.  फिल्म में मोहम्मद आलम का रोल निभाने वाले गौरव गेरा को कई दर्शक पहचान ही नहीं पाए. मुकेश हंसते हुए बताते हैं, 'लोग मुझे फोन करके पूछते थे वो जूस वाला कौन है? हमारी कोशिश यही थी कि कास्टिंग में ट्विस्ट हो, दर्शकों को सरप्राइज मिले. गौरव गेरा कॉमेडी बैकग्राउंड से आते हैं, इसलिए ये अनएक्सपेक्टेड चॉइस थी वो इस दुनिया में कंपलीटली फ्रेश लगे.' गौरव मुंबई छोड़कर गुड़गांव शिफ्ट हो चुके थे, लेकिन मुकेश ने उन्हें फोन पर रोल ब्रीफ किया, दाढ़ी बढ़ाने को कहा, फिर मुंबई बुलाकर स्क्रीन टेस्ट लिया और फाइनल कर लिया. पहले सुनील ग्रोवर को भी कंसिडर किया गया था, लेकिन अंत में गौरव परफेक्ट साबित हुए. डोंगा और आलम जैसे रोल्स के लिए सबसे ज्यादा ऑडिशन्स हुए. 

'वो तब से एक्टिंग कर रहे है...'

इसी तरह, कॉमेडियन राकेश बेदी को विलेन (जमील जमाली) बनाना एक टफ लेकिन ब्रिलियंट चॉइस थी. मुकेश कहते हैं, 'राकेश ने खुद से सीन में चीजें ऐड की जैसे उनकी स्माइल या बॉडी लैंग्वेज और आदित्य ने उन्हें फ्रीडम दी.' मुकेश सीनियर एक्टर्स जैसे अक्षय खन्ना और राकेश बेदी की ऑडिशन तक नहीं लेते. राकेश तो तब से एक्टिंग कर रहे हैं जब हम पैदा भी नहीं हुए थे! लेकिन उन्होंने 49 साल इंतजार किया वो खुद कहते हैं कि 'चश्मे बद्दूर' के बाद अब जाकर इतना प्यार मिला.' 

मुकेश का स्ट्रांग मैसेज 

इंटरव्यू के अंत में मुकेश ने स्ट्रगलिंग एक्टर्स को एक इंस्पायरिंग मैसेज दिया, जो हर नए कलाकार के दिल को छू लेगा. उन्होंने कहा, 'अगर आप इस इंडस्ट्री में आए हैं, तो सब्र रखिए. आपको खुद नहीं पता कि आपका टाइम कब आएगा. हार्ड वर्क के साथ भगवान पर भरोसा रखिए – वो कभी गलत नहीं करता. नवाजुद्दीन सिद्धकी, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, प्रतीक गांधी ये सब एक रात में नहीं चमके, सालों की मेहनत लगी. जयदीप अहलावत आज से काम नहीं कर रहे, कितने सालों की तपस्या है उनके पीछे. राकेश बेदी को 49 साल लगे इतना इंतजार कोई नहीं करता. अब उनकी उम्र के कई एक्टर्स मुझे फोन करते हैं- मुकेश, कोई रोल हो तो बताना.' मुकेश का मानना है कि नए कलाकारों में पेशेंस की कमी है. उनकी सलाह है खुद को स्ट्रगलर कहना छोड़ दो. एक्टिंग के अलावा छोटा-मोटा काम कर रहे हो तो परिवार और खुद के लिए. इस शहर में रहना है तो रोटी-कपड़ा-मकान के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. सब्र बनाए रखो, क्योंकि इंडस्ट्री में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं.' 

Similar News