अब साउथ में भी छाएंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, रजनीकांत की इस फिल्म में आएंगे नजर
जवान और बेबी जॉन के बाद साउथ और बॉलीवुड एक-साथ नजर आ रहा है. अब इस कड़ी में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी जल्द ही रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह कैमियो करेंगे.;
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. अब तक फिल्म की टीम ने दो जरूरी शेड्यूल पूरे कर लिए हैं.
वहीं, 'कुली' के सेट से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आ रही है, जिससे फिल्म में दिलचस्पी बढ़ सकती है.जवान और बेबी जॉन की रिलीज के बाद ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड और टॉलीवुड का मिलन होने वाला है. रजनीकांत के साथ अब आमिर खान साउथ में भी अपना जलवा बिखरेंगे.
आमिर खान होंगे कुली फिल्म का हिस्सा
आमिर खान अभी फिल्म सितारे जमीन पर की तैयारी कर रहे. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के लिए एक और सरप्राइज प्लान किया है. आमिर लोकेश कनगराज की सिनेमैटिक फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक रंजनीकांत के साथ फिल्म कूली में नजर आएंगे. इन दो लेजेंड स्टार्स को एक-साथ स्क्रीन पर देखना बेहद अलग एक्सपीरियंस होगा.
इससे पहले बॉलीवुड मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह 'कुली' में कैमियो देंगे, लेकिन यह महज एक अफवाह निकली. 'कुली' की यूनिट अब विजाग में मेन सीन्स की शूटिंग कर रही है.
फिल्म के बारे में
इससे पहले यह बताया गया था कि फिल्म का पहला पार्ट पूरी तरह से फाइनल हो चुका है. मेकर्स के मुताबिक, फैंस को उम्मीदों को पूरा करने के लिए फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग पर बेहद ध्यान दिया गया है. इस फिल्म के को-राइटर चंद्रू अंबजगन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह न्यूज शेयर की थी. इस फिल्म को सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. कुली फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.
रजनीकांत वर्क प्रोफाइल
हाल ही में रजनीकांत फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं, बीच में रजनीकांत की तबियत भी खराब हो गई थी.
इस बीच आमिर खान के दो और फिल्मों में कैमियो करने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि आमिर वीर दास की हैप्पी पटेल और सनी देओल और प्रीति ज़िंटा की फ़िल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. साथ ही, एक्टर अपनी 2007 की फिल्म तारे ज़मीन पर के सीक्वल सितारे ज़मीन पर के लिए भी तैयारी कर रहे हैं.