इस फिल्म में एक्टर नहीं बंदर को मिली थी डबल फीस, 5 स्टार होटल में था रहने का इंतजाम
बॉलीवुड की कई फिल्मों में जानवरों ने लीड रोल प्ले किया है. बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म जिसमें बंदर की फीस एक्टर से ज्यादा थी. यह फिल्म उस समय हिट थी, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.;
साल 1993 में फिल्म आंखें रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे ने लीड रोल प्ले किया था. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में बंदर भी था, जिसे ऑडियंस ने बेहद पसंद किया था. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में चंकी, गोविंदा और शक्ति कपूर एक साथ दिखाई दिए. जहां उन्होंने फिल्मों से जुड़े कई किस्से सुनाए.
इस दौरान फिल्म आंखों के बारे में बात हुई, जिस पर शक्ति कपूर ने कहा कि हमने साथ में यह फिल्म की थी जिसमें ये दोनों हीरो थे. असल में नहीं, तीन हीरो थे. गोविंदा, चंकी और एक बंदर. इस शो में एक्टर्स ने खुलासा किया कि बंदर की फीस उन लोगों से ज्यादा थी.
बंदर की थी डबल फीस
शो के दौरान चंकी ने बताया कि इस फिल्म में बंदर की फीस ज्यादा थी. वहीं, शक्ति कपूर ने कहा कि बंदर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक कमरा दिया गया था. इसके आगे उन्होंने मज़ाक में कहा, "जब भी डेविड बंदर को बुलाते थे, चंकी आ जाते थे. जब भी वह चंकी को बुलाता, बंदर आ जाता था. यह पहली बार नहीं है, जब इस स्पेशल बंदर का जिक्र हुआ है.
साउथ का था सबसे महंगा बंदर
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में चंकी ने कहा कि मुझे बताया गया था कि मेरे अलावा सभी का फिल्म में डबल रोल है. इस पर मैंने उनसे कहा था कि यह सही नहीं है. इसलिए, मुझे एक बंदर दिया गया. उस बंदर को मुझसे और गोविंदा से ज़्यादा पैसे दिए गए. वह साउथ का महंगा बंदर था, जो 6 असिस्टेंट्स के साथ ट्रैवल करता था. बंदर की वजह से सेट पर अजीबोगरीब चीजें होती थीं, लेकिन वह सभी को उतना ही प्यारा था.
फिल्म आंखें के बारे में
आंखें एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. वहीं, इस फिल्म के राइटर अनीस बज़्मी हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी, जो 1993 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.