Met Gala 2025 : ब्लू कार्पेट पर Shahrukh Khan का ग्रैंड डेब्यू, अपने सिग्नेचर स्टाइल से बिखेरा जलवा

शाहरुख के सैकड़ों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए फैंस की ओर हाथ हिलाया और अपनी सिग्नेचर स्टाइल में एक फ्लाइंग किस भी दी. ब्लू कार्पेट पर उनका अंदाज बेहद अलग रहा.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 May 2025 6:03 AM IST

मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर आखिरकार उस पल का इंतजार खत्म हुआ, जिसका फैशन लवर्स और शाहरुख खान के फैंस को लंबे समय से इंतजार था. "किंग ऑफ बॉलीवुड" शाहरुख खान ने इस इस सबसे बड़े इवेंट में पहली बार शिरकत की, और अपने शानदार लुक से सभी का ध्यान खींच लिया.

शाहरुख खान ने अपने मेट गाला डेब्यू के लिए क्लासिक ब्लैक आउटफिट चुना, जिसे मशहूर भारतीय फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया है. उन्होंने एक शानदार ब्लैक वेलवेट ब्लेज़र और मैचिंग ब्लैक ट्राउज़र पहना, जिसे सोबर लेकिन रॉयल लुक देने के लिए गोल्डन डिटेलिंग और एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था. उनके लुक की असली शान था एक बड़ा, गोल्ड-इनक्रस्टेड ‘K’ शेप का नेकलेस, जिसे उन्होंने अन्य लेयर्ड नेकपीसेज़ के साथ स्टाइल किया था, यह लुक रॉयल और मॉडर्न दोनों का परफेक्ट फ्यूजन था.

एक झलक को बेताब फैंस 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख जब न्यूयॉर्क के फेमस कार्लाइल होटल से बाहर निकले, तो सैकड़ों फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने मुस्कुराते हुए फैंस की ओर हाथ हिलाया और अपनी सिग्नेचर स्टाइल में एक फ्लाइंग किस भी दी. सुरक्षा के सख्त घेरे में, वे एक ब्लैक वैन की ओर बढ़े, जहां कैमरे उनकी हर एक झलक को कैद करने को बेताब थे. 

मेट गाला 2025 की थीम 

इस इवेंट की थीम 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल', जो मोनिका एल मिलर की चर्चित पुस्तक Slaves to Fashion: Black Dandyism and the Styling of Black Diasporic Identity से इंस्पायर्ड है. इस थीम के तहत प्रदर्शनी में अफ्रीकी डायस्पोरा की फैशन आइडेंटिटी, खासकर पुरुषों में डैंडी स्टाइल के प्रभाव को कपड़ों, चित्रों, और फोटोग्राफ्स के ज़रिए दर्शाया जाएगा.

भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल 

शाहरुख के अलावा, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कियारा आडवाणी और पंजाबी म्यूज़िक सेंसेशन दिलजीत दोसांझ भी इस साल मेट गाला में अपने डेब्यू से शानदार आपीरियंस दर्ज करवाई. वे भी न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में फैशन की इस ग्रैंड नाईट में ग्लोबल आइकॉन के साथ नज़र आएंगे. शाहरुख की यह आपीरियंस सिर्फ भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है, बल्कि यह शो करता है कि भारतीय फैशन और स्टार पॉवर अब ग्लोबल मंचों पर पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली हो चुकी है.

Similar News