'मैं या सिद्धू', अर्चना ने कपिल से पूछा सवाल, क्या सीजन 3 में छिन जाएगी एक्ट्रेस की कुर्सी?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अब नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री हो गई है, जिसके बाद से अर्चना पूरन सिंह अपनी कुर्सी को लेकर परेशान हैं. इस शो के एपिसोड में सिद्धू की वापसी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीजन 3 में जनता को नया जज मिलने वाला है.;
नेटफ्लिक्स इंडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन है. वहीं, कपिल के शो में सैफ अली खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर जैसे मेहमान शामिल हो चुके हैं. अब शो में द ओजी जज नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री हुई, जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है.
कहा जा रहा है कि सिद्धू जल्द ही शो का परमानेंट हिस्सा बन जाएंगे. शो में एंट्री लेने के बाद सिद्धू अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं, जिस पर वह कहते हुए नजर आते हैं कि वह लोगों की डिमांड पर वापस आए हैं. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने कपिल से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुन सब हैरान हो गए.
'कुर्सी के लिए मैं या सिद्धू'
अर्चना ने कपिल से कहा कि वह उनके और नवजोत के बीच में से किसी एक को चुनें - जिसे वह अपने शो में कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. कपिल ने इस सवाल को टालने की कोशिश करते हुए कहा- आर्म रेसलिंग कॉम्पिटिशन करवाना चाहिए, जिसमें जीतने वाला कुर्सी पर बैठ जाएगा. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया.
नवजोत सिंह सिद्धू बने शो के गेस्ट
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी शनिवार के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट थे. इतना ही नहीं, उनके साथ उनके साथी एक्स क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी थे. इस दौरान हरभजन ने भी सिद्धू की तरफदारी की. यह शो काफी मजेदार था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे सीजन में जज बन सकते हैं. इतना ही नहीं, शो के कुछ पुराने कलाकारों की एंट्री भी हो सकती है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना के साथ किया फ्लर्ट
एपिसोड के दौरान अर्चना ने मजाक में नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि जब से उन्होंने शो छोड़ा है, तब से वह उन्हें अपनी दुआओं में याद रखती हैं, ताकि अर्चना वह अपनी कुर्सी बचा सकें. अर्चना ने सिद्धू के लुक्स की भी तारीफ की, जिस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह तारीफ उन्हें कई सालों तक जवान बनाए रखेगी. इसके बाद कपिल ने नवजोत सिंह सिद्धू की टांग खींचते हुए कहा कि उन्होंने किसी आदमी को अपनी पत्नी के सामने इतने खुलेआम फ्लर्ट करते नहीं देखा है.