नए साल पर दिवगंत निर्देशक श्याम बेनेगल के सम्मान में दूरदर्शन पर दिखाई जाएगी 'Manthan'

एफएचएफ के मुताबिक 'मंथन' की ब्रॉडकास्टिंग बुधवार रात 8 बजे दूरदर्शन पर की जाएगी. मंथन एक युवा पशु चिकित्सक (गिरीश कर्नाड) की कहानी बताती है.;

( Image Source:  IMDB )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 Nov 2025 10:16 AM IST

राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने मंगलवार को अनाउंस किया कि वह अनुभवी फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि के रूप में श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंथन' के 4K रीस्टोर वर्जन की स्क्रीनिंग करके नए साल का जश्न मनाएगा. 1970 और 1980 के दशक में भारतीय सिनेमा में पैरेलल सिनेमा आंदोलन के पायनियर बेनेगल का 23 दिसंबर को क्रोनिक किडनी रोग के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया, वह 90 वर्ष के थे.

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ), जिसने इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल में कान्स क्लासिक सेक्शन में प्रीमियर के लिए 1976 की क्लासिक फिल्म 'मंथन' को एक बार फिर स्क्रीन पर पेश किया था. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर अपडेट शेयर किया. एफएचएफ के मुताबिक 'मंथन' की ब्रॉडकास्टिंग बुधवार रात 8 बजे दूरदर्शन पर की जाएगी.

नए साल पर 'मंथन' से शुरुआत 

दिवंगत श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि देने के लिए, दूरदर्शन 1 जनवरी, 2025 को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) के सहयोग से एफएचएफ द्वारा रिस्टोरेड 'मंथन' (1976) की स्क्रीनिंग के साथ नए साल की शुरुआत करेगा. रात 8 बजे दूरदर्शन पर.' 'मंथन' डॉ. वर्गीस कुरियन के अभूतपूर्व दूध सहकारी आंदोलन से प्रेरित था जिसने भारत को दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादकों में से एक में बदल दिया था.

2-2 रुपये का योगदान 

अंग्रेजी में 'चर्निंग' नामक हिंदी फिल्म को 48 साल पहले गुजरात के 5 लाख किसानों ने फाइनेंस किया था, जिन्होंने 2-2 रुपये का योगदान दिया था. फिल्म के शुरुआती क्रेडिट में लिखा था: 'गुजरात के 500,000 किसान उपस्थित.' मंथन एक युवा पशु चिकित्सक (गिरीश कर्नाड) की कहानी बताती है जो ग्रामीण किसानों को सशक्त बनाने वाली दुग्ध सहकारी संस्था स्थापित करने के लिए दमनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ता है.

Similar News