8,000 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए तैयार हैं मनोज बाजपेयी, देखें Despatch का टीजर
एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पत्रकारों की कहानी दिखाई जाएगी. जिगना वोरा के बाद मनोज बाजपेयी खोजी पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे जॉय की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसने 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था.;
मनोज बाजपेयी की फिल्म Despatch का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मनोज एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश करने वाले इन्वेस्टिगेशन जर्नलिस्ट की कहानी बताती है, जो एक घोटाले का पर्दाफाश करता है, जिसके कारण बात उसकती जान पर आ जाती है.
टीजर बेहद शानदार है, जिसे देख ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. टीजर में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के अलावा, सपोर्टिंग कास्ट ने बेहतरीन काम किया है. “अगली बार पत्थर नहीं, गोली होगी”. यह पहली बार नहीं है जब किसी पत्रकार ने ऐसी धमकी सुनी है और यह आखिरी बार होने की संभावना भी नहीं है. हालांकि, हर कोई आसानी से डरता नहीं है. कुछ लोग सच्चाई को सामने लाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं और जॉय बैग ऐसे ही निडर पत्रकार हैं. डायरेक्टर कनु बहल की डिस्पैच का ऑफिशियल टीज़र सामने आ गया है, जो इंवेस्टिगेशन जर्नलिज्म की अंधेरी गलियों का सामना करवाती है.
डिस्पैच फिल्म का टीजर रिलीज
Full View
87 सेकंड का प्रोमो वीडियो जॉय के अपार्टमेंट में खिड़की के शीशे टूटने से शुरू होता है, जब वह किसी के साथ ड्रिंक शेयर कर रहा होता है, चौंककर वह एक कोने में चला जाता है. केवल यह देखने के लिए कि उसकी खिड़कियों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके जा रहे हैं. कुछ पलों के बाद एक पर्सनल नंबर से आया कॉल आता है. सामने से आवाज आती है “अपना सामान पैक करो और घर जाओ. अभी! इसके बाद भी जॉय डरता नहीं है और कहता है बॉस मैं एक पत्रकार हूं और इतने में ही फोन कट जाता है.
फिल्म में दिखाई गई है सच्ची कहानी
जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है यह न केवल जॉय को अपने प्रोफेशनल लाइफ में आने वाले खतरों का पता चलता है, बल्कि उन व्यक्तिगत चुनौतियों का भी पता चलता है जो उस पर भारी पड़ती हैं. जब यह पता चलता है कि उसकी ताजा खबर 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले के इर्द-गिर्द घूमती है, तो दांव बढ़ जाते हैं, जो एक रोमांचक कहानी का वादा करता है.
एक पावरफुल आदमी कहता है, “जॉय सर, आप पर इतने सारे मामले थोपे जाएंगे कि आपको उनसे लड़ने में सात पीढ़ियां और 150 साल लग जाएंगे. हालांकि, जॉय बेहद विश्वास के साथ जवाब देते हैं, “एक बार कहानी सामने आ जाए.