रूस के KinoBravo फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई 'Manjummel Boys', थाईलैंड और ईरान की फिल्म से करेगी कॉम्पिटिशन
मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज़' को रूस के किनोब्रावो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा. इस साल की मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे देश भर में खूब पसंद किया गया. सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म किनोब्रावो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है.;
मलयालम सर्वाइवल ड्रामा 'मंजुम्मेल बॉयज़' इंटरनेशनल मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म को रूस में किनोब्रावो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है, जो इस कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है. राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर चिदंबरम 'मंजुम्मेल बॉयज़' इस साल की फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई यह फिल्म केरल के बाहर कई जगहों पर खचाखच भरी भीड़ के साथ एक सनसनी बन गई और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. 'मंजुम्मेल बॉयज़', 'हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंडमा डाइज़' (थाईलैंड), 'फॉसिल' (ईरान) और 'हैंस क्रॉसेस द रूबिकॉन' (दक्षिण अफ्रीका) के साथ फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन करेगी.
रूस के सोची प्रदर्शित की जाएगी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म ने केवल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पूरे भारत में दर्शकों को आकर्षित किया. 'मंजुम्मेल बॉयज़' एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें कुछ दोस्त ऐसे हैं, जिन्होंने कोडईकनाल में एक गुफा में गिरे अपने दोस्त की जान बचाने के लिए हर मुश्किल का सामना किया. इस फिल्म में दोस्ती की ताकत को दर्शाया गया है. इस फिल्म ने भारत, खासकर तमिलनाडु में फोनोमेनल परफॉरमेंस किया और 2024 की ब्लॉकबस्टर बन गई. यह फिल्म 1 अक्टूबर को रूस के सोची में प्रदर्शित की जाएगी.
शामिल है ये फिल्में भी
'मंजुम्मेल बॉयज़' के अलावा, एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' और पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को आउट ऑफ कॉम्पिटिशन: फेस्टिवल हिट्स और आउट ऑफ कॉम्पिटिशन: ब्लॉकबस्टर हिट्स कैटेगिरी में प्रदर्शित किया जाएगा. खास बात यह है कि फिल्म राइटर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज किनोब्रावो फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य के रूप में कार्य करते हैं.
व्लादिमीर पुतिन रिएक्शन
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत से पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके लिए अपनी एक्ससाइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'प्रिय दोस्तों! मैं स्पेक्टेटर सिनेमा के पहले इंटर नेशनल "किनोब्रावो" के उद्घाटन में आपका स्वागत करता हूं. यह नया, दिलचस्प प्रोजेक्ट है सोची और हमारे पूरे विशाल देश के सांस्कृतिक जीवन में बड़ी, प्रभावशाली घटना, इसके प्रतिभागियों और जूरी सदस्यों में कई देशों के विश्व प्रसिद्ध डायरेक्टर, एक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्म प्रोडक्शन ऑर्गनाइज़र मौजूद रहेंगे.