Bigg Boss 19 में मालती चाहर की एंट्री से मचा तूफान, नीलम और गौरव के बीच हुई टकरार

रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन घरवालों के विवाद से ड्रामेटिक होता जा रहा है. वहीं नॉमिनेशन टास्क के बीच नीलम गिरी गौरव खन्ना से भिड़ती नजर आई. नीलम का कहना है कि गौरव आप यहां बैठकर कुछ नहीं उखाड़ पा रहे हैं. आपको इस घर से चले जाना चाहिए.;

( Image Source:  X : @BiggBoss )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा दृमटिक और इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में मालती चाहर का एंट्री इस घर के खेल में नया तड़का लग गया है. 43वें दिन के एपिसोड में कई दिलचस्प घटनाएं देखने को मिली. सबसे पहले, तान्या मित्तल मालती चाहर के आने से खुश नहीं दिखी. वहीं, जीशान कादरी और अमाल मलिक अपने घर में पर्याप्त ध्यान न मिलने की वजह से थोड़े उदास नजर आए.

एपिसोड की शुरुआत में अमाल के सोने के शेड्यूल को लेकर ज़ीशान, तान्या और मालती के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत में मालती ने अपने करियर और परिवार के बारे में खुलकर बातें की, जबकि तान्या ने जलन जताते हुए कहा, 'इनका गला नहीं थक रहा बोलता-बोलता है.' इसके बाद तान्या ज़ीशान को अपने साथ चलने के लिए बुलाती हैं. 

मालती को हुई तान्या के काम न करने से दिक्कत 

कुछ समय बाद, तान्या ने नीलम से मिलकर मालती के बारे में शिकायत की. इसके जवाब में मालती और नीलम ने तान्या के वॉशरूम साफ़ न करने की बात को लेकर चर्चा की. इसके अलावा, मृदुल ने मालती से पूछा कि उन्हें घर कैसा लग रहा है. शहबाज़ ने मजाक करते हुए कहा, 'अभी पार्टी करेंगे, वाइन पिएँगे.' इसके बाद घरवाले एक शानदार पार्टी का आनंद लेने लगे, हँसी-मज़ाक और मस्ती का माहौल बन गया. लेकिन तान्या का मानना है कि मालती इस घर में राइवलरी के लिए आई हैं. इस बीच, घर में नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत भी हो गई. घर का गार्डन एरिया इस टास्क के लिए हॉन्टेड हॉउस में बदल दिया गया है. टास्क के दौरान, मालती और फरहाना को चुड़ैल का रोल दिया गया, जो नॉमिनेट हुए व्यक्ति को पूल में धक्का देंगी.

गौरव खन्ना से भिड़ी नीलम गिरी 

इसके अलावा बिग बॉस के कुछ क्लिप्स में देखा गया कि नीलम और गौरव खन्ना के बीच बहस छिड़ गई. जब नीलम गौरव से रसोई में काम करने के लिए कहती हैं, तो गौरव गुस्से में कहते हैं, 'नीलम, तुम्हारे पास रसोई के अलावा कोई मुद्दा हो ही नहीं सकता. मैं तुमसे खाना खाने के बाद बात करता हूं.' नीलम ने भी जवाब में कहा, 'अगर आपको लगता है कि मुझे सिर्फ इसलिए इस घर में नहीं होना चाहिए कि मैं खाना बनाती हूं, तो आपको भी यहां बैठकर कुछ करने का हक नहीं है. आपको भी जाना चाहिए.' 

लंच ड्यूटी नहीं करेंगी नीलम 

बस इतना ही नहीं, नीलम और फरहाना के बीच भी झगड़ा देखने को मिला, जब नीलम ने कहा कि वह लंच ड्यूटी नहीं करेंगी. इस घटना के बाद घर में विवाद और तनाव बढ़ गया. इस पूरे एपिसोड में घरवालों के बीच नाराज़गी, जलन, बहस और मजाक का पूरा मिश्रण देखने को मिला. मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर के मौजूदा डायनामिक्स को पूरी तरह बदल दिया है और अब अगले एपिसोड में क्या होगा, यह देखने के लिए दर्शक और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

Similar News