Bigg Boss 19 की हॉट टॉपिक बनी मालती चाहर, तान्या मित्तल पर लगाया अमाल मलिक को किस करने का आरोप

बिग बॉस के घर में मालती और तान्या की यह दुश्मनी अब शो का सबसे चर्चित मुद्दा बन गई है. दर्शक भी अब वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं.;

( Image Source:  X : @sid_bigboss )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों खूब गर्माया हुआ है. शो में नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के आने के बाद से माहौल पूरी तरह बदल गया है. क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में कदम रखते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेकिन उनकी एंट्री के साथ ही विवाद और तनाव भी शुरू हो गया खासकर तान्या मित्तल के साथ. शो के पहले ही दिन दोनों के बीच खटपट देखने को मिली थी, और अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बात निजी टिप्पणियों तक पहुंच गई है.

हाल ही में हुए एक टास्क के दौरान मालती और तान्या के बीच ज़बरदस्त बहस हो गई. मालती ने तान्या से कहा कि उनके 'खेल' की वजह से उनके माता-पिता को समाज में कठिन सवालों का सामना करना पड़ रहा है. यह सुनकर तान्या इमोशनल और चिंतित हो गईं. इसके बाद मालती, अपनी को-कंटेस्टेंट नीलम गिरी से बातचीत में तान्या पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए दिखाई दी. उन्होंने कहा कि एक टास्क के दौरान तान्या ने म्यूज़िक डायरेक्टर अमाल मलिक की तस्वीर को किस किया था. मालती का यह बयान सुनकर शो के फैंस में खलबली मच गई. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स हैंडल पर लोगों ने इस आरोप पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी. 

सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक

एक यूज़र ने लिखा, 'मालती के दिमाग में आखिर चल क्या रहा है? नेशनल टीवी पर किसी लड़की पर इस तरह के आरोप लगाना और उसका चरित्र हनन करना बेहद शर्मनाक है. उम्मीद है कि सलमान इस मुद्दे को वीकेंड पर ज़रूर उठाएंगे, और अगर तान्या ने सच में ऐसा किया है, तो वो फुटेज सबको दिखाएं.' दूसरे यूज़र ने कहा, 'मालती हर बार तान्या पर हमला करती रहती है. बिना सबूत के किसी को इस तरह बदनाम करना बहुत गंदा खेल है. अगर वो सच बोल रही हैं, तो उन्हें उसी वक्त सबके सामने बात करनी चाहिए थी.' तीसरे नेटिजन ने लिखा, 'मालती चाहर झूठ बोल रही हैं. एपिसोड में साफ दिखा कि उन्होंने खुद तान्या को उकसाया था कि वो अमाल मलिक की फोटो को किस करें. सलमान खान वीकेंड के वार में मालती की जमकर क्लास लेंगे, देखते रहिए.' 

दर्शकों की मिली-जुली राय

हालांकि, कुछ लोग तान्या के पक्ष में न होते हुए भी मालती के आरोप को गलत ठहरा रहे हैं. एक दर्शक ने ट्वीट किया, 'मैं तान्या को ज़्यादा पसंद नहीं करता, लेकिन मालती का ये आरोप बेहद नीच स्तर का था. तान्या तो बस टास्क में अपनी टीम की रक्षा कर रही थी.' एक और ने लिखा, 'किसी लड़की से आप नफरत कर सकते हैं, लेकिन उसके चरित्र पर उंगली उठाना बेहद शर्मनाक है. सोशल मीडिया हैंडल्स को ऐसी अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए.' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'यह तो सीधा चरित्र हनन है. तान्या ने उस लड़के से बात करना बंद कर दिया है, अब वो उसका नाम भी नहीं लेती. लोग सिर्फ उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं यह बेहद घटिया हरकत है.' 

बिग बॉस का नया युद्ध

बिग बॉस के घर में मालती और तान्या की यह दुश्मनी अब शो का सबसे चर्चित मुद्दा बन गई है. दर्शक भी अब वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं. घर के बाकी सदस्य भी अब इस झगड़े में बंटे नज़र आ रहे हैं. कुछ मालती के सपोर्ट में हैं, तो कुछ तान्या के पक्ष में. फिलहाल इतना तय है कि मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो में नया ड्रामा, नई राजनीति और नई हलचल पैदा कर दी है. 

Similar News