मलयालम सिनेमा के दिग्गज Sreenivasan का 69 साल की उम्र में निधन, जानें एक्टर और डायरेक्टर के बारे में

मलयालम सिनेमा के दिग्गज श्रीनिवासन के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 69 की उम्र में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने अंतिम सांस ली. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. साल 2022 में एक्टर हृदय संबंधी समस्याओं से गुजर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई थी.;

( Image Source:  X: @pendown )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 Dec 2025 9:39 AM IST

मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर, स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर श्रीनिवासन का शनिवार को 69 साल की उम्र में निधन हो गया. श्रीनिवासन ने 225 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई आइकॉनिक फिल्मों जैसे 'नाडोडिक्काट्टू, संदेशम', 'मझयेथुम मुनपे' और न्जान प्रकाशन की स्क्रिप्ट लिखी. उन्होंने 'वडक्कुनोक्कियंत्रम' और 'चिंताविष्टयाया श्यामला' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया. उनके काम में कॉमेडी के साथ सामाजिक व्यंग्य का अनोखा मिश्रण था, जिसने मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

6 अप्रैल 1956 में केरल के कन्नूर जिले में थालास्सेरी के पास पाट्यम गांव में एक्टर का जन्म हुआ. कुथुपरंबा मिडिल स्कूल और कादिरुर गवर्नमेंट हाई स्कूल से पढ़ाई बाद उन्होंने चेन्नई के फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लिया. उनके परिवार में पत्नी विमला रिटायर्ड टीचर दो बेटे – विनीत श्रीनिवासन (सिंगर,एक्टर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर) और ध्यान श्रीनिवासन (एक्टर, डायरेक्टर). दोनों ही मलयालम सिनेमा में एक्टिव हैं. 

कौन थे श्रीनिवासन

श्रीनिवासन ने 1976 में फिल्म 'मणिमुझक्कम' से अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें वडक्कुनोक्कियंत्रम के निर्देशन के लिए केरल स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और 'चिंताविष्टयाया श्यामला' के लिए  नेशनल अवॉर्ड जीता. श्रीनिवासन का निधन 20 दिसंबर 2025 को 69 की उम्र में हुआ. इससे पहले वे हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे 2022 में बाइपास सर्जरी हुई थी. उनके निधन से मलयालम सिनेमा को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. हालाँकि उनके फैंस को उनके निधन से झटका लगा है और वह सोशल मीडिया के जरिए विनर्म श्रद्धांजलि दे रहे है. 

इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि

एक फैन ने लिखा, 'मलयालम सिनेमा में आपके सभी योगदानों के लिए धन्यवाद, सर, आपको हमेशा याद रखा जाएगा.' एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री  ट्रैकर, कलुमनिस्ट & राइटर ने लिखा, 'मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर, स्क्रिप्टराइटर और निर्देशक श्रीनिवासन (69) का निधन हो गया.  उन्होंने 225 फिल्मों में काम किया, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक व्यंग्य लेखन ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई, खासकर मोहनलाल के साथ उनकी जोड़ी ने.' एक अन्य ने लिखा, 'महान श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि! मलयालम सिनेमा ने अपने एक एक्सीलेंट स्क्रीनराइटर, निर्देशक और एक्टर को खो दिया है. 

Similar News