Malaika Arora की फोटो डंप ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, शेयर की स्लो लाइफ की ग्लैमरस झलक
मलाइका हाथ में लाल रंग का ड्रिंक पकड़े हुए थी. ड्रेस और ड्रिंक का रंग बिल्कुल मैच कर रहा था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा था. वहीं एक और तस्वीर में उन्होंने एनिमल प्रिंट वाली बिकिनी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद बोल्ड और कॉंफिडेंट नज़र आईं.;
सोमवार को मलाइका अरोड़ा ने अपनी स्लो-लाइफ के लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, और उनके फैंस खुशी से झूम उठे. मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें उन्होंने 'फोटो डंप' कैप्शन दिया. इन तस्वीरों में मलाइका कभी रेड मैक्सी ड्रेस में ड्रिंक का मजा लेती दिखीं, तो कभी बिकिनी पहनकर पूल के किनारे मस्ती करती नज़र आईं.
फोटो सीरीज़ की शुरुआत एक बैकलेस लाल मैक्सी ड्रेस में हुई, जिसमें मलाइका हाथ में लाल रंग का ड्रिंक पकड़े हुए थी. ड्रेस और ड्रिंक का रंग बिल्कुल मैच कर रहा था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस लग रहा था. इसके बाद की तस्वीरों में वह ब्रालेट और को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जो स्टाइलिश होते हुए भी काफी कूल लग रहा था. वहीं एक और तस्वीर में उन्होंने एनिमल प्रिंट वाली बिकिनी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद बोल्ड और कॉंफिडेंट नज़र आईं.
फैंस के प्यार भरे कमेंट्स
उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया. एक फैन ने लिखा, 'आप हमेशा दिखाती हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और जिंदगी को जीने के लिए किसी लिमिट की जरूरत नहीं.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'आप इतनी खूबसूरत और फिट कैसे रहती हैं?.' एक अन्य ने कहा, 'इतनी खूबसूरत तस्वीरें भला ले कौन रहा है.' वहीं उनके फैंस ने उनके लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
मलाइका के लिए फैशन क्या है?
मलाइका अरोड़ा न सिर्फ ग्लैमर की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं, बल्कि वह फैशन को लेकर भी हमेशा ऑउटस्पोकेन रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'फैशन मेरे लिए खुद को व्यक्त करने का जरिया है. यह मेरे मूड को शो करता है. जब मैं अच्छा पहनती हूं, तो मैं खुद को अच्छा महसूस करती हूं और कॉन्फिडेंस से भर जाती हूं. चाहे मैं साड़ी पहनूं, जींस या फिर जिम वियर हर बार मैं खुद को कॉन्फिडेंट और तैयार महसूस करना पसंद करती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि वे मेरे स्टाइल से इंस्पायर्ड होते हैं, और ये जानकर मुझे अच्छा लगता है. फैशन आपकी पर्सनालिटी का आईना होता है. कपड़े सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होते, बल्कि यह बताता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं.'
एक्ट्रेस का प्रोफेशनल वर्क
मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया' सीजन 2 में जज की भूमिका निभा रही हैं, जहां उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी हैं. यह शो मनीषा रानी और विकेड सनी उर्फ़ विकल्प द्विवेदी होस्ट कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा था, 'मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यह देखना शानदार है कि यंग डांसर कितनी मेहनत और जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं.' मलाइका को आखिरी बार मराठी फिल्म येक नंबर में एक स्पेशल डांस नंबर में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी.