मैं आपके लिए सुहागरात मनाऊं... अपनी शादी को लेकर सलमान ने दिया मजेदार जवाब
सलमान खान अपने मजेदार जवाब के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में कपिल के शो में उन्होंने शादी को लेकर ऐसी बातें कही, जिसे सुन हर कोई हंसने लगा. सलमान से पूछा गया कि वह कब शादी करेंगे. इस पर भाईजान ने कहा कि 'मैं आपके लिए सुहागरात मनाऊं....;
हाल ही में सलमान कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर पहले गेस्ट बनकर पहुंचे. जहां सभी ने जमकर मस्ती की और सलमान एक बार फिर से खुलकर हंसते हुए नजर आए. बॉलीवुड में अगर कोई नाम है, जिसे शादी के सवाल ने चार दशक तक चैन से नहीं बैठने दिया, तो वो है सलमान खान.
59 साल की उम्र और करोड़ों दिलों की धड़कन बनने के बाद भी भाईजान ने अब तक कबूल है नहीं कहा है. सलमान ने अपने अंदाज में मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि भाई मेरी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.
'आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं'
अर्चना पूरन सिंह भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने सलमान से पूछा कि 'क्या आप सवाल सुनकर थक नहीं गए? सलमान ने इस पर मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ' मैं हमेशा पूछता हूं, मेरी शादी से आपको क्या फायदा? क्या आपको मजा आ रहा है कि मैं आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं? मैं ऐसा क्या कर रहा हूं कि मुझे बर्बाद होते देख आपको इतनी खुशी मिलती है?'
शादी पर क्या बोले सलमान?
सलमान ने शादी के नाम पर अपने डर भी खुलेआम जाहिर कर दिए. उन्होंने कहा कि 'आजकल के कपल्स में न तो सब्र है, न ही समझौता करना आता है. छोटी-छोटी बातों जैसे खर्राटे या सोने की पोजिशन पर भी तलाक हो जाता है और फिर तलाक के बाद आधे पैसे भी ले जाती है.' इसके आगे सलमान ने हंसते हुए कहा कि 'अब मेरी उम्र में तो मैं फिर से शुरू भी नहीं कर सकता हूं.'
सलमान की लव लाइफ
सलमान की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. कभी संगीता बिजलानी के साथ शादी के करीब पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त पर रिश्ता टूट गया. ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ के साथ भी उनके अफेयर के चर्चे खूब रहे, लेकिन दोनों अब अपने-अपने घर बसा चुकी हैं. एक अभिषेक बच्चन के साथ, दूसरी विक्की कौशल के साथ. सलमान खान को हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया, जिसमें रश्मिका मंदाना भी थीं. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया.