Mahima Chaudhry का इस दर्दनाक एक्सीडेंट में खराब हो गया था चेहरा, Ajay Devgn से करनी पड़ी थी रिक्वेस्ट
महिमा चौधरी लंबे ब्रेक के बाद अनुपम खेर स्टारर 'द सिग्नेचर' में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने 20 साल पहले हुए अपने दर्दनाक एक्सीडेंट के बारें में बताया कि कैसे उन्होंने इसे छुपाने के लिए अजय देवगन और प्रकाश झा का सहारा लिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने बाथरूम में शीशा देखा तो उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा कट थे.;
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) आठ साल के ब्रेक के बाद अपनी फिल्म 'द सिग्नेचर'से वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में 1999 में आई 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान हुए सबसे दर्दनाक एक्सीडेंट के बारें में बात की. रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में महिमा ने याद किया कि कैसे उन्होंने अजय देवगन और प्रकाश झा से इस एक्सीडेंट के बारें में सभी से छुपाए रखने को कहा.
महिमा ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मेरे चेहरे पर इतने सारे कट हैं. मुझे बाद में पता चला जब मैंने बाथरूम में जाकर शीशा देखा. उससे पहले मैं प्रकाश जी जो फिल्म के डायरेक्टर थें उनसे कह रही थी कि कुछ नहीं हुआ है तो चलो शूट कर लेते हैं,क्योंकि डॉक्टर स्कैन आदि कर चुके थे.'
20 साल बाद बताई कहानी
माहिमा ने कहा, 'झा ने मुझसे कहा कि नहीं, नहीं, चलो इंतजार कर लेते है हम बस बाहर जाएंगे और तारीखों के बारे में बात करेंगे. जब मैंने अपना चेहरा देखा तो,मुझे एहसास हुआ कि मेरा चेहरा घायल हो गया है. जब अजय और प्रकाश जी वापस आए तो मेरी पहली बात थी 'प्लीज किसी को मत बताना कि मेरे साथ ऐसा हुआ है. मुझे कम से कम यह देखने की कोशिश करने दीजिए कि मैं अपने करियर को किस जरिए से बचा सकती हूं.'महिमा ने कहा, 'यह बहुत बड़ी बात है कि प्रोडक्शन में से किसी ने भी कभी किसी को नहीं बताया. 20 साल बाद, मैंने कहानी बताई और तब लोगों को पता चला जो अपने में बड़ी बात है. जबकि मैं सेट पर रोज जाती थी जिसे कोई भी आसानी से देख सकता था.
अपना चेहरा थोड़ा झुका लेती हूं
उन्होंने आगे कहा, 'वह कठिन था क्योंकि जब मैं इससे गुजरी थी तब मैं बहुत छोटी थी. अजय कहते थे कि सर्जरी के बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन मैं इस पर विश्वास नहीं करती थी. मैं अन्य करियर ऑप्शन के बारे में सोच रही थी. आज भी मेरी एक आंख दूसरी से छोटी है. उस समय यह बहुत स्ट्रेस्फुल था. मैंने कभी सीधे कैमरे का सामना नहीं किया. मैं हमेशा अपना चेहरा थोड़ा झुका लेती हूं.
'द सिग्नेचर'से वापसी
महिमा ने साल 1997 में सुभाष घई की फिल्म परदेश से डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'दाग: द फायर', 'धड़कन', 'साया', 'बागबान', 'एलओसी: कारगिल' और अन्य जैसी फिल्में भी कीं. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. जिसमें वह इंडियन राइटर पापुल जयकार की भूमिका निभाएंगी. वहीं 'द सिग्नेचर' 2024 की हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो गजेंद्र अहिरे की निर्देशित और के.सी. बोकाडिया और अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित है. यह विक्रम गोखले की नेशनल अवार्ड विनर 2013 की मराठी फिल्म 'अनुमती'का हिंदी अडॉप्शन है.