संतरा कैसे खाते हैं? PM मोदी के बाद अक्षय कुमार ने CM देवेंद्र फडणवीस से पूछे मजेदार सवाल! VIDEO

Akshay Kumar: पीएम मोदी के बाद, अक्षय कुमार ने मुंबई में आयोजित FICCI FRAMES 2025 कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा, "आप संतरे कैसे खाते हैं?" उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फडणवीस ने बताया कि वह संतरे को दो हिस्सों में काटकर, उस पर थोड़ा नमक छिड़ककर खाते हैं, जैसे आम खाते हैं.;

( Image Source:  @JaikyYadav16 )

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने उनसे आम कैसे खाते हैं इस पर सवाल किया. सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बने थे. अब एक्टर फिर अपने अनोखे सवाल की वजह से चर्चा में हैं.

मंगलवार (7 अक्टूबर) को अक्षय कुमार ने मुंबई में आयोजित FICCI FRAMES 2025 कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संतरे खाने को लेकर सवाल किया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम का जवाब में काफी अनोखा था.

देवेंद्र फडणवीस से पूछा सवाल

अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मजाकिया अंदाज में पूछा, 'आप संतरा कैसे खाते हैं?' यह सवाल फडणवीस के नागपुर से होने और वहां के प्रसिद्ध संतरे के संदर्भ में था. फडणवीस ने बताया कि वह संतरे को दो हिस्सों में काटकर, उस पर थोड़ा नमक छिड़ककर खाते हैं, जैसे आम खाते हैं. मुख्यमंत्री ने इसे ओरिजिनल स्टाइल बताया. अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा, आज कुछ नया सीखा, जरूर ट्राई करूंगा.

अक्षय ने की अपील

अक्षय ने मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र पुलिस के बूटों के डिजाइन में सुधार की भी अपील की, जिससे पुलिसकर्मियों को दौड़ने में आसानी हो और वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभा सकें. मुख्यमंत्री ने इस सुझाव सुना और इसे लागू करने का आश्वासन दिया. अक्षय ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, मैं नहीं सुधरूंगा!

अक्षय ने कहा, आज एक खास दिन है. फिक्की के 25 साल... हमारे साथ हमारे मुख्यमंत्री साहब हैं. आज मुझे मौका मिला है. ये जिंदगी में मेरा दूसरी बार है जो मैं किसी का इंटरव्यू ले रहा हूं. एक्टर ने कहा, पहली बार मुझे मौका मिला था प्रधानमंत्री जी का इंटरव्यू लेने का और अब हमारे मुख्यमंत्री साहब का इंटरव्यू लेने का मौका मिला है. यह मेरे जीवन में दूसरी बार है कि मैं किसी का साक्षात्कार ले रहा हूं.

पीएम मोदी के साथ

अक्षय ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया. बॉलीवुड स्टार ने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि वह हर रात सिर्फ 3-4 घंटे ही क्यों सोते हैं. यह इंटरव्यू दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर लिया गया था. वीडियो में सबसे खास रहा जब अक्षय ने आमों के बारे में सवाल किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब में बताया कि बचपन में वह आम के शौकिन थे, लेकिन अब स्वास्थ्य के कारण आम कम खाते हैं.

Similar News