'माफ कर दो भैया...' कान पकड़कर Rakhi Sawant ने मांगी लॉरेंस बिश्नोई से माफी, वायरल हुआ वीडियो

जब बात सलमान खान की जान पर आए तो भला राखी सावंत का नाम कैसे न आए. एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी की हत्या के बाद से पूरा मुंबई हैरान है. जिसके तार किसी और से नहीं बल्कि आए दिन भाईजान को धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े है. अब सलमान की सुरक्षा के लिए राखी ने बिश्नोई समाज से माफी मांगी है.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बीते शनिवार की रात में मुंबई उस वक़्त हिल गई जब बेटे के ऑफिस से निकल रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में इस हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े मिले. जी हां, वहीं बिश्नोई गैंग जो आए दिन सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार को अपने निशाने पर रखना है और उन्हें धमकी भरे मेल तो कभी चिट्ठियां भेजता है. लेकिन अब सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड बाबा सिद्धकी की हत्या ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है.

हालांकि बॉलीवुड के सभी सेलेब्स ने इस कठिन समय के दौरान दुखी परिवार के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया. बाबा सिद्दीकी कई बॉलीवुड सितारों के दोस्त थे, जो हर साल उनकी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे और अब उनकी हत्या से कई सेलेब्रिटी इमोशली टूट गए. जिसमें से शिल्पा शेट्टी भी हैं. जिन्हें लीलवती अस्पताल के बाहर रोते हुए देखा था.

राखी ने मांगी माफी

हालांकि अब इस घटनाक्रम में राखी सावंत भी शामिल हो गई हैं जो बिश्नोई गैंग से माफी मांग रही हैं. अक्सर कंट्रोवर्सी से घिरी रहने वाली राखी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सलमान की तरफ से बिश्नोई गैंग से माफी मांग रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रही हैं और कह रही हैं - प्लीज़ सलमान भाई की तरफ से मैं माफी मांगती हूं माफ कर दो भैया...लेकिन उनपर बुरी नजर रखना छोड़ दो... उन्हें टारगेट करना छोड़ दो....सलमान गरीबों के दाता हैं इसलिए मैं राखी सावंत बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं.'

सलमान खान को भी माफी सलाह 

बता दें कि राखी का यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'प्रिय सलमान, बिश्नोई समाज काले हिरण को देवता मानता है. अगर आपने इसका शिकार किया और इसे पकाकर खाया, तो इससे बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए आप माफी मांग लो.' उन्होंने कहा, 'गलती इंसान से हो जाती है आप बड़े स्टार हो आपने बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है इसलिए आप माफी मांग लीजिए.'

Similar News