क्या एक कमेंट से टूट गया रिश्ता! रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने फिर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहां हैं Ranveer Allahbadia?
रणवीर के अश्लील कमेंट के बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. अब दोबारा से उन्होंने अपने पोस्ट में सब कुछ खोने की बात कही है.;
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया बेहद बुरी तरह से फंस चुके हैं. मीडिया, पॉलिटिशियन और लोग भी उनके खिलाफ हो चुके हैं. इतना ही नहीं, रणवीर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने दोबारा से एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा- 'एक समय आएगा जब आप अपना दिमाग के साथ-साथ सब कुछ खो देंगे. एक बार जब आप अपना दिमाग खो देते हैं, तो आपके पास अपनी आत्मा के अलावा कुछ नहीं बचेगा - यह वह समय होगा जब आपको पता चलेगा कि आप अजेय हैं.
पहले भी शेयर की थी क्रिप्टिक पोस्ट
हाल ही में निक्की ने नेगेटिव एनर्जी के बारे में बोलते हुए एक पोस्ट शेयर किया था 'आपका शरीर सिर्फ खाने को ही मना नहीं करता है, बल्कि यह एनर्जी को भी रिजेक्ट करता है. अगर आपका शरीर कुछ जगहों, लोगों या चीज़ों को रिजेक्ट करना शुरू कर देता है, तो उस पर भरोसा करें और सुनें.'
रणवीर इलाहाबादिया
समय रैना के शो के दौरान रणवी ने कंटेस्टेंट से पूछा था कि ' क्या आप अपने पेरेंट्स को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उनके साथ मिलकर इसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहेंगे?' कई लोगों ने उनके मजक की आलोचना की. बी प्राक, इम्तियाज़ अली, मुकेश खन्ना, मीका सिंह और अन्य सेलेब्रिटी ने उनके इस स्टेटमेंट को गलत बताया.
शो को बैन करनी की डिमांड
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी एक प्रेस स्टेटमेंट रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने सख्त एक्शन लेते हुए हार्मफुल कंटेंट और शो पर बैन लगाने की डिमांड की. साथ ही, रणवीर, समय और एपिसोड के अन्य गेस्ट के खिलाफ कई राज्यों में कई एफईआर दर्ज की गईं, जिनमें कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा शामिल हैं.
रणवीर ने खटखटाया SC का दरवाजा
शुक्रवार को रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी हालिया कमेंट को लेकर पूरे भारत में उनके खिलाफ दर्ज की गई कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने और तुरंत कार्रवाई की मांगी की, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया.