'आई डोंट लाइक इट..' बहन Kareena के गाने पर कंटेस्टेंट को डांस करते देख भड़की Lolo, वीडियो हुआ वायरल

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के कंटेस्टेंट ने अपने पार्टनर के साथ करीना कपूर की फिल्म अशोका के गाने 'रोशनी से' पर डांस किया. प्रोमो में करिश्मा लड़कों के डांस से असंतुष्ट नजर आईं और शो को छोड़कर चली गईं.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media (instagram) )

करिश्मा कपूर, जो अब भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन, फिर भी वह टीवी के रियलिटी शोज में लगातार दिखाई देती रहती हैं. इन दिनों वह लोकप्रिय डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को जज कर रही हैं. हालांकि वह अपने फैसलों को लेकर पहले भी चर्चा में रही हैं, लेकिन इस बार करिश्मा शो के सेट पर कुछ इस तरह नजर आईं जिसे देख हर कोई दंग रह गया. शो के कंटेस्टेंट्स और बाकी जज उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, पर करिश्मा इतनी नाराज हो गईं कि वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गईं.

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 के हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के कंटेस्टेंट ने अपने पार्टनर के साथ करीना कपूर की फिल्म अशोका के गाने 'रोशनी से' पर डांस किया. प्रोमो में करिश्मा लड़कों के डांस से असंतुष्ट नजर आईं और उन्होंने कहा, "आई डोंट लाइक इट". जजों में से साजिद खान, गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन करिश्मा इतना गुस्सा हो गईं कि वह अपनी सीट से उठकर चली गईं. इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "ऐसा क्या कहा नेक्स्टियन ने कि लोलो हो गईं परेशान?"

क्या हुआ कंटेस्टेंट्स और जजों के बीच?

वीडियो में दिखाया गया है कि जब साजिद खान ने लड़कों से पूछा कि उन्होंने करिश्मा से क्या कहा, तो सभी के चेहरों पर हैरानी के भाव थे. करिश्मा को नाराज होते देख गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी चिंतित नजर आए. यह प्रोमो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. करिश्मा के फैंस भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस खास एपिसोड का प्रसारण इस वीकेंड पर किया जाएगा, जिसे लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

करिश्मा कपूर का करियर और योगदान

करिश्मा कपूर एक फेमस इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. 2003 में उन्होंने संजय कपूर से शादी की और फिल्मों से ब्रेक ले लिया. इसके बाद वह टेलीविजन सीरीज करिश्मा - द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी (2003-2004) में नजर आईं. करिश्मा ने विभिन्न रियलिटी शो जैसे नच बलिए (2008-2009) को भी जज किया.

2012 में करिश्मा ने फिल्म डेंजरस इश्क के साथ बॉलीवुड में वापसी की, जिसमें उन्होंने चार अलग-अलग किरदार निभाए. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, फिर भी करिश्मा के प्रदर्शन की सराहना की गई. 2020 में, उन्होंने वेब सीरीज मेंटलहूड में एक माँ की भूमिका निभाकर डिजिटल दुनिया में कदम रखा. हाल ही में वह इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को जज कर रही हैं.

करिश्मा कपूर ने अपने अभिनय करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और उनकी गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में होती है. भले ही वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस का प्यार उनके लिए आज भी बरकरार है. इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शोज में उनकी मौजूदगी यह साबित करती है कि वह आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी पहले थीं.

Similar News