पति Manoj Kumar से आखिरी मुलाकात! फफक-फफकर रो पड़ी पत्नी शशि गोस्वामी | देखिए VIDEO
अब हमारे बीच मनोज कुमार नहीं रहे, जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर में खूब नाम रोशन किया. उनकी फिल्में समाज के लिए आईना थीं. एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके घर पहुंची थीं. जहां पति से आखिरी मुलाकात पर शशि गोस्वामी फूट-फूटकर रोईं.;
4 अप्रैल के दिन लेजेंड मनोज कुमार का निधन हो गया. आज जुहू में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अमिताभ से लेकर सलीम खान शामिल हुए, जिनकी कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं. वहीं, एक वीडियो में मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी फफक-फफककर रोते हुए नजर आ रही हैं.
आखिर बार अपने पति को देख शशि गोस्वामी बिल्कुल टूट चुकी हैं. वह उन्हें श्रद्धांजलि देने देने के लिए माला पहनाती हैं. उसके बाद उन्हें चूमती है. इस दौरान उनका बेटा कुणाल गोस्वामी उन्हें सहारा देते हुए दिखे.
बिल्कुल टूट चुकी हैं शशि गोस्वामी
ये वीडियो देख फैंस बेहद दुखी हो गए. जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया ' जीवन भर के साथी को खोना बहुत दुखद होता है. भगवान उन्हें इस दर्द को सहने की हिम्मत दें. वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा ' भगवान उनके करीबियों को शक्ति दें. '
जायद खान ने छूए पैर
जायद खान ने शशि गोस्वामी के पैर छूए. साथ ही उनकी पति और बच्चा भी वहां मौजूद थे. इस दौरान जायद मनोज कुमार के घरवालों को गले लगाते हुए नजर आए. वहीं, कुर्सी पर बैठी शशि फूट-फूटकर रोती हुई दिथीं.
इन सेलेब्स ने दी आखिरी विदाई
परिवार के सदस्यों के अलावा, सलीम खान, अरबाज खान, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और प्रेम चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सेलेब मनोज कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचे.
कौन थे मनोज कुमार
रोटी कपड़ा और मकान, पूर्व-पश्चिम, वो कौन थी, क्रांति और उपकार जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अपने काम के लिए उन्हें 1992 में पद्म श्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा, उन्होंने सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए. मनोज कुमार का निधन पर नरेंद्र मोदी से लेकर दौपद्री मुर्मू तक ने शोक जताया है.