13 साल छोटी को-एक्टर के प्यार में पड़े Kushal Tandon, जल्द करेंगे शादी
लंबे समय से कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की डेटिंग की खबरें आ रही थी. जिसे दोनों एक्टर्स नकारते रहें लेकिन उनके फैंस के लिए एक खुशख़बरी है कि कुशाल ने शिवांगी संग अपने रयूमर्ड रिलेशनशिप को ऑफिशियली स्वीकार कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि वह प्यार में पड़ चुके हैं.;
कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का रयूमर्ड रिलेशनशिप अब कोई रहस्य या अफवाह नहीं रह गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने ऑफिशियल तौर पर अपनी को-एक्टर शिवांगी जोशी के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है और बताया है की जल्द वह शादी के बंधन में बंधेंगे.' 39 वर्षीय कुशाल ने अपने इस प्यार भरे नए रिश्ते को लेकर कहा है कि वह भले अभी शादी नहीं करने वाले है लेकिन उन्हें यकीन है कि वह प्यार में पड़ चुके हैं.
उन्होंने शेयर करते हुए कहा, 'हम इस रिश्ते में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. मेरी मां हम दोनों को शादी के बंधन में देखना चाहती हैं....अगर उनका बस चले तो आज ही हम मेरी शादी करा दें.' इंटरव्यू में, उन्होंने शेयर किया कि वह अपनी लाइफ में लेलव को पाकर खुश हैं. यह पहली बार है जब उन्होंने रिश्ते के बारे में बात की है. अब तक एक्टर्स ने सभी अफवाहों का खंडन किया था.
ऑफिशियल बनाने के लिए तैयार हैं
कुछ समय पहले, News18 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 26 वर्षीय शिवांगी और 39 वर्षीय कुशाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने एक सोर्स के हवाले से बताया कि शो के सेट पर शिवांगी और कुशाल के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. इसमें दावा किया गया कि वे चीजों को ऑफिशियल बनाने के लिए तैयार हैं. दोनों को सोनी टीवी के शो 'बरसातें-मौसम प्यार का' में बतौर लीड रोल में देखा गया था. हालांकि गिरती टीआरपी की वजह से शो ऑफएयर हो गया.
गौहर खान से टूटा रिश्ता
वहीं शिवांगी जोशी को राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से खूब पहचान मिली. वहीं साल 2011 में कुशाल ने स्टार प्लस शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस' 7 में देखा गया था जहां से उनकी दोस्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान से हुई और दोनों का ऑफिशियल रिलेशनशिप था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और दोनों की राहें जुदा हो गई. वहीं एक्टर को राहत फतेह अली खान के एल्बम 'जरुरी था' में देखा जा चुका है.