Sharmila Tagore से नजरे नहीं मिला पाए थे Kunal Khemu, एक्टर को याद आई सास के साथ पहली मुलाकात
हाल ही में एक इंटरव्यू में कुणाल खेमू ने बताया कि एक्ट्रेस और उनकी पत्नी सोहा अली खान की मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही. कुणाल ने अपनी सास शर्मिला के साथ अपना बॉन्ड शेयर करते हुए बताया कि वह एक दूसरे के साथ धीरे-धीरे घुलमिल गए.;
कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की शादी को करीब नौ साल हो चुके हैं और वे अपनी बेटी इनाया के माता-पिता हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कुणाल ने बताया कि अब सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन सोहा की मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से उनकी पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही. कुणाल ने बताया कि शर्मिला ने उनसे बात करते हुए उनकी आंखों में भी नहीं देखा और उन्होंने उस अनुभव की घबराहट का कम्पैरिसन एक जॉब इंटरव्यू देने से किया.
फिल्मफेयर से बात करते हुए कुणाल ने बताया कि जब वे पहली बार शर्मिला से मिले थे, तब वह एक मैगज़ीन पढ़ रही थी. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'वह इस मैगज़ीन को देख रही थी हम दोनों ने एक दूसरे को हेलो कहा फिर शर्मिला ने अपनी मैगज़ीन से नज़र हटाए बिना मुझसे बात की.' कुणाल ने बताया कि शर्मिला ने उनसे पूछा, 'तो आप क्या करते हैं? आपने कौन सी फ़िल्में की हैं? आप असल में कहां से हैं? 15 मिनट बीत चुके थे और मैंने उनसे नज़रें नहीं मिलाई हैं. मैं सचमुच पसीने से तरबतर हो रहा था और मन में कह रहा था कि यह तो जॉब इंटरव्यू जैसा लग रहा है. मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं? मतलब इतना तो मैं फ़िल्म सेट पर भी नर्वस नहीं था.'
ऐसे मजबूत हुआ सास-दामाद का रिश्ता
कुणाल ने अपनी सास शर्मिला के साथ अपना बॉन्ड शेयर करते हुए बताया कि वह एक दूसरे के साथ धीरे-धीरे घुलमिल गए. हालांकि लंदन में रहने के दौरान सास-दामाद का रिश्ता और भी मजबूत हो गया. एक्टर ने कहा, 'मुझे खाना बनाना पसंद है और उन्हें भी खाना बनाना पसंद है और वह एक बेहतरीन कुक हैं. उन्होंने मुझे प्याज काटते हुए देखा और मुझसे पूछा तुम क्या बना रहे हो?' मैंने कहा दाल और मैंने पूछा और उन्होंने कहा कि वह गोभी बना रही हैं, तो हमने कहा 'ठीक है, चलो इसे साथ में बनाते हैं और हम इस पर एक तरह से जुड़ गए.
प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं शर्मीला
शर्मिला टैगोर एक प्रसिद्ध भारतीय एक्ट्रेस हैं जो हिंदी और बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. 8 दिसंबर, 1944 को जन्मी वह फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं. उनके पिता, गीतेंद्र टैगोर, एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे, और वह प्रसिद्ध कवि रवींद्रनाथ टैगोर की पोती हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी है. शर्मिला ने 1960 और 1970 के दशक में 'आराधना','अमर प्रेम' और 'चुपके-चुपके' जैसी क्लासिक फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए स्टारडम हासिल किया. वह अपने फिल्मी करियर के अलावा, वह भारतीय कला और संस्कृति में अपने योगदान के लिए भी जानी जाती हैं, उन्होंने भारतीय फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया है.
कौन है कुणाल खेमू
वहीं कुणाल खेमू एक भारतीय एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं जो हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपना फिल्मी करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया. इसके बाद 'कलयुग' 'गोलमाल 3' और 'गो गोवा गॉन' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचान हासिल की. कुणाल 'अभय' और 'लूटकेस' सहित लोकप्रिय वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं.