Happy Birthday kritika kamra: अपने इस सीरियल से घर-घर में बना ली थी पहचान, जानें एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री

कृतिका कामरा ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही हैं, लेकिन उनका यह करियर का सफर आसान नहीं रहा. एक समय था, जब काम के कारण उनकी पर्सनल लाइफ खत्म हो चुकी थी.;

( Image Source:  Instagram/ kkamra )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Oct 2024 11:15 AM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर बड़े स्टार्स ने टीवी इंडस्ट्री से ही अपने करियर की शुरुआत की है. इनमें शाहरुख से लेकर इरफान खान का नाम शामिल है. इस ही कड़ी में एक दूसरी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाई, लेकिन बाद में इंडस्ट्री छोड़ दी. 'कितनी मोहब्बत है'सीरियल के बाद वह सभी के दिलों में राज करने लगी थी. इसके बाद उन्होंने करण कुंद्रा के साथ भी काम किया, जिसके बाद वह और पॉपुलर हो गई. हालांकि, इस एक्ट्रेस के लिए कुछ चीजें ऐसी रही, जिसके कारण उन्होंने परेशान होकर टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

आज कृतिका कामरा का बर्थडे है. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. टीवी से लेकर फिल्मों में उनका सफर काफी अच्छा रहा. एक्ट्रेस ने 2017 के तुरंत बाद टीवी पर आना बंद कर दिया था. कृतिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. एक्ट्रेस में कहा कि वह छोटे पर्दे पर काम करने में कंफर्टेबल नहीं थी. साथ ही,उन्होंने यह बताया कि टीवी में काम करने से क्रिएटिविटी खत्म हो रही थी. साथ ही उन्हें लगातार 17 घंटे काम भी करना पड़ा था.

एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री?

बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान कृतिका ने बताया था, " सच कहूं तो, लाइफ ग्लैमरस नहीं है. आपकी शूटिंग और वर्किंग लाइफ ऐसी हो जाती है कि आपके पास इसके अलावा कुछ नहीं रह जाता है. यह कंफर्टेबल नहीं था, लेकिन सेफ था. लेकिन एक समय के बाद यह काम बहुत थका देने वाला हो गया. इतना ही नहीं, इसके चलते मेरी बॉडी और मेंटल हेल्थ बिगड़ती जा रही थी. फिर भी मैं आगे बढ़ती रही क्योंकि मैं शूटिंग के लिए जुनूनी थी. मैंने लंबे समय तक कोशिश की. लेकिन जब क्रिएटिविटी खत्म होने लगी, तो मैंने सोचा कि बस... मैं अब यह नहीं कर सकती."

कृतिका कामरा वर्क प्रोफाइल

कृतिका कामरा बेस्ट गर्लफ्रेंड, व्हाइट शर्ट, मित्रों जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी अपनी पहचान बनाई है. वह फ्रेंड ज़ोन, आई डोंट वॉच टीवी, तांडव, हश हश, बॉम्बे मेरी जान और ग्यारह जैसी सीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं. अब वह मटका किंग वेब शो में नज़र आएंगी.

Similar News