'ये बिहारी, गली का गुंडा'... पूनम की मां ने ये कहकर ठुकराया था शत्रुघ्न का रिश्ता
शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही, वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में शत्रुघ्न ने बताया कि पूनम की मां ने उनका रिश्ता ठुकराया था.;
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में पूरा सिन्हा परिवार आया था. इनमें शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, पूनम सिन्हा और दामाद ज़हीर इकबाल भी शामिल थे. इस साल सोनाक्षी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई. मीडिया में खबरे थी कि इस इंटर रिलिजन मैरिज के कारण शत्रुघ्न खुश नहीं है, लेकिन अब कपिल के शो में फैमिली को एक-साथ देख इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया है.
इस शो में सिन्हा परिवार से जुड़े कई किस्सों का खुलासा हुआ. शो में अर्चना पूरन सिंह पूनम से पूछती नजर आती हैं कि किसने पहले प्रपोज किया था? इस पर शत्रुघ्न तुरंत जवाब देकर कहते हैं कि इन्होंने मुझसे प्रपोज़ करवाया था. इसके अलावा, पूनम ने बताया कि उनकी मां को शत्रुघ्न सिन्हा पसंद नहीं थे. इतना ही नहीं, उन्होंने पहले शादी के लिए रिश्ता ठुकरा दिया था. चलिए जानते हैं इसका कारण.
शत्रुघ्न के बड़े भाई गए थे रिश्ता लेकर
इस शो में पूनम सिन्हा ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े भाई उनकी मां से बात करते के लिए घर आए थे. जहां पूनम की मां ने कहा था कि हमें फिल्म बिरादरी से कोई लड़का नहीं चाहिए. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने असली कहानी बताई. एक्टर ने बताया कि पूनम की मां ने मेरे भाई से कहा था 'तुमने देखा है अपने भाई को? ये बिहारी, गली का गुंडा और हमारी बेटी दूध की धूलि हुई, इतनी सुंदर, गोरी, और मिस इंडिया. अगर आप उन्हें एक साथ खड़ा करके कलरफुल फोटो क्लिक करते हैं, तो यह केवल ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट दिखाएगा.
शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा की लवस्टोरी
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम की लव स्टोरी काफी अलग है. दोनों की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. दोनों एक ट्रेन में थे, जहां पूनम की मां ने उन्हें डांट दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस खूब रोने लगी और उनकी मासूमियत पर शत्रुघ्न का दिल आ गया था. वहीं, पूनम मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया था. शुरुआत में पूनम की मां इस शादी के लिए राजी नहीं थी, लेकिन कहते हैं न जब मियां बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी. बस यही इस मामले में भी हुआ. 14 साल डेट करने के बाद कपल ने 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.