'दादी मां के नुस्खे' और क्या है कियारा आडवाणी की खूबसूरती का राज? एक्ट्रेस ने बताए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स
कियारा आडवाणी ने अपनी खूबसूरती के राज के बारे में बताया. उन्होंने कहा वे आज भी दादी के नुस्खों का उपयोग करती हैं. कियारा के मुताबिक, नेचुरल प्रोडक्ट्स न सिर्फ सस्ते और असरदार होते हैं, बल्कि केमिकल प्रोडक्ट्स की तुलना में ज्यादा सेफ भी हैं.;
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी न केवल अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी निखरी और दमकती त्वचा भी अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपनी खूबसूरती का राज बताया, जो उनकी दादी से मिला एक खास घरेलू नुस्खा है. इस आसान DIY फेस मास्क को कियारा अपनी स्किन के लिए "नेचुरल डिटॉक्स" मानती हैं.
कियारा आडवाणी ने अपने दादी के बताए खास नुस्खे के बारे में बताया, जो बेहद आसानी से तैयार किया जाता है. इसमें शामिल हैं: बेसन (चने का आटा): यह एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो त्वचा की गहराई से सफाई करता है, कच्चा दूध या मलाई: यह त्वचा को हाइड्रेट करने और नरम बनाने में मदद करता है और शहद: इसमें एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाए. कियारा का मानना है कि यह मास्क त्वचा की सफाई करता है, उसे निखारता है और एक नेचुरल ग्लो देता है.
डर्मेटोलॉजिस्ट की राय: सावधानी बरतें
डॉ. रिंकी कपूर, जो एक फेमस कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, ने भी इस DIY फेस मास्क की सराहना की. उनका कहना है कि बेसन, दूध और शहद जैसे प्राकृतिक तत्व भारतीय स्किनकेयर में लंबे समय से इस्तेमाल हो रहे हैं. इसके बहुत से फायदे भी होते हैं, जैसे- यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाता है और त्वचा की सेहत को बेहतर करता है.
हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यह मास्क हर तरह की त्वचा के लिए सही नहीं हो सकता. जैसे की जिनकी त्वचा सेंसीटीव है या जिन्हें मुंहासे होते हैं, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के यह मास्क नहीं लगाना चाहिए, मास्क का इस्तेमाल महीने में 1-2 बार से ज्यादा न करें और किसी भी साइड इफेक्ट से बचने के लिए पैच टेस्ट करना जरूरी है.
स्किन केयर में क्यों जरूरी है नेचुरल प्रोडक्ट्स?
कियारा के मुताबिक, नेचुरल प्रोडक्ट्स न सिर्फ सस्ते और असरदार होते हैं, बल्कि केमिकल प्रोडक्ट्स की तुलना में ज्यादा सेफ भी हैं. उनकी मान्यता है कि फल और सब्जियों के छिलके भी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
कियारा आडवाणी की तरह दमकती त्वचा पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं. बस अपने किचन में मौजूद सामग्री से बनाए इस आसान और नेचुरल फेस मास्क को अपनाएं.