कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री लेकर आ रहे हैं The Delhi Files, जानें रिलीज डेट
विवेक अग्निहोत्री एक इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर हैं. वे अपने काम के लिए जाने जाते हैं, खासतौर पर उन फिल्मों के लिए जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं. कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक की अगली फिल्म The Delhi Files साल 2025 में रिलीज होगी.;
विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसी बेहतरीन डायरेक्ट की हैं. हाल ही में वह अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स के लिए चर्चा में थे. अब उन्होंने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर दी है. अपने इंस्टाग्राम पर विवेक ने एक पोस्टर शेयर कर डेट रीविल की है.
फिल्म के पोस्ट में एक बच्चा नजर आ रहा है, जिसके पीछे अशोक स्तंभ नजर आ रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है- अपने कैलेंडर में मार्क कर लें. अगस्त 15, 2025.. सालों की रिसर्च के बाद #TheDelhiFiles की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत पावरफुल है. हम आपके लिए The Bengal Chapter – दो पार्ट्स में से पहला पार्ट लेकर आने के लिए एक्साइटेड हैं, जो हमारी हिस्ट्री के एक जरूरी चैप्टर के बारे में बताता है.
इस फिल्म को खुद विवेक डायरेक्ट करेंगी. वहीं, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इन फिल्मों की टैगलाइन है 'राइट टू लाइफ'.
विवेक अग्निहोत्री का वर्क फ्रंट
साल 2005 में चॉकलेट फिल्म से विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्शन की लाइन में कदम रखा था.इसके अलावा, उन्होंने अपने करियर में हेट स्टोरी, जिद और धन धना धन गोल जैसे कई बेहतरीन फिल्मों में डायरेक्शन का दमखम दिखाया है. विवेक अग्निहोत्री ने आखिरी बार फिल्म द वैक्सीन वॉर को डायरेक्ट किया था. यह फिल्म कोविड-19 वैक्सीन के बनने की कहानी है.
यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं, इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य जैसे बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया है.
द कश्मीर फाइल्स के बारे में
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स विवादों से घिरी थी. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाई गई थी. हालांकि, इस फिल्म को लेकर जनता दो गुटों में बंटी हुई थी. इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी थे शामिल थे.