बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां 'सुभानल्लाह', कहां गायब हैं तुषार कपूर?
तुषार कपूर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह इंडस्ट्री में कभी भी अपने पिता जैसी शोहरत नहीं कमा पाए. जीतेन्द्र के बेटे होने के बाद भी उन्हें दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. अब काफी लंबे समय से वह बड़े पर्दे से गायब है.;
बॉलीवुड की सुनहरी यादों की जब भी चर्चा होती है, तो जीतेंद्र का नाम उस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. एक ऐसा एक्टर जिसने अपनी एनर्जी, डांसिंग स्टाइल और चार्म से न सभी को अपना दीवाना बना दिया था. 'जंपिंग जैक' के नाम से मशहूर जीतेंद्र ने 60 और 70 के दशक में अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखे स्टाइल से बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं.
उनके एक्सप्रेशन और एनर्जी ने उन्हें न सिर्फ फिल्मी दुनिया का सितारा बनाया, बल्कि उन्हें इंडियन सिनेमा का आइकन भी बना दिया. जीतेन्द्र ने अपने करियर में हिम्मतवाला, तोहफा और फर्ज़ जैसी फिल्मों से सफलता के झंडे गाड़े और हर सेक्शन की ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाई.
वहीं, जब बात आती है उनके बेटे की, तो ये सारे शब्द खत्म हो जाते हैं. अपने पिता की तरह तुषार ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनका करियर भी 'आओ आओ' पर खत्म हो गया. आज उनके बर्थडे पर चलिए जानते हैं कहां गायब हैं फिल्म के तुषार कपूर.
तुषार कपूर का फिल्मी करियर
तुषार कपूर ने साल 2001 "मुझे कुछ कहना है" फिल्म से करीना कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म हिट रही, लेकिन इसके बाद तुषार का करियर औसत दर्जे पर ही टिका डरहा. उन्होंने गोलमाल सीरीज, क्या कूल हैं हम और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी हिट फिल्मों में काम किया. खासकर, गोलमाल में उनका ‘लकी’ किरदार आज भी ऑडियंस के लिए यादगार है. इसके बावजूद, उनकी अन्य फिल्में जीतेंद्र की छाप नहीं छोड़ पाई.
कहां गायब हैं तुषार कपूर?
जहां जीतेंद्र अपनी दमदार पर्सनालिटी और सुपरहिट डांसिंग स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे, लेकिन ये गुण उनके बेटे में नहीं हैं. भले ही वह एक्टिंग में धमाल न मचा पाए हो. ऐसे में उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. फिलहाल तुषार प्रोडक्शन के फील्ड में एक्टिव हैं और हाल ही में नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म मारीच को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा, तुषार कपूर एक बेहतरीन बिजनेस मैन हैं.