Toxic से सामने आया Kiara Advani का फर्स्ट लुक, कब सिनेमाघरों में आएगी फिल्म?
लंबे इंतजार के बाद अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक से लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील हो गया है. फिल्म में कियारा अडवाणी नजर आएंगी जिनका फर्स्ट लुक जारी किया गया है. साथ फिल्म की रिलीज डेट भी जारी हुई है. लेकिन 'टॉक्सिक' की टक्कर 'धुरंधर 2' से होने की पूरी संभावना है.;
Kiara Advani's first look from the film 'Toxic': :साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यह फिल्म एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, जो बड़े लोगों के लिए एक परी कथा जैसी कहानी पेश करेगी. यश की इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स लगातार फैंस को एक्साइटेड कर रहे हैं. कुछ महीने पहले यश का जबरदस्त पहला लुक सामने आया था, जिसमें वे काफी दमदार और स्टाइलिश नजर आ रहे थे. उस लुक को दर्शकों ने खूब सराहा था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसके बाद फिल्म की हीरोइन को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी कि आखिर लीड एक्ट्रेस कौन होगी. अब फिल्ममेकर्स ने सभी सवालों का जवाब दे दिया है और फीमेल लीड का पहला लुक रिलीज कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह लुक वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कियारा आडवाणी का धमाकेदार पहला लुक सामने आया. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस फिल्म में यश के साथ मुख्य भूमिका निभा रही है.
आंखों में आंसू चेहरे पर उदासी
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस फिल्म में यश के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म 'टॉक्सिक' से उनका किरदार का नाम 'नादिया' है. मेकर्स ने कियारा का पहला ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे एकदम अलग और अट्रैक्टिव अवतार में दिख रही हैं. पोस्टर में कियारा एक काले रंग की ऑफ-शोल्डर गाउन पहने हुए हैं, जो थाई-हाई स्लिट वाली है. बैकग्राउंड में सर्कस जैसा माहौल है, रंग-बिरंगी लाइट्स और स्पॉटलाइट उनके चेहरे पर पड़ रही है. लेकिन उनका एक्सप्रेशन काफी गहरा और इमोशनल है आंखों में उदासी और चेहरे पर आंसू दिख रहे हैं. यह लुक ग्लैमरस तो है, लेकिन उसके पीछे छिपी दुख और रहस्य की भावना इसे और भी खास बना रही है. फैंस इसे देखकर कह रहे हैं कि कियारा का यह रोल काफी लेयर्ड और ट्रांसफॉर्मेटिव होने वाला है. डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने भी कियारा की तारीफ की है और कहा है कि उनकी परफॉर्मेंस फिल्म में कुछ नया और गहरा लेकर आएगी.
फिल्म 'टॉक्सिक' कब आएगी सिनेमाघरों में?
कियारा आडवाणी के इस लुक के सामने आने के बाद फैंस फिल्म का इंतजार और भी ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल यानी 19 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह तारीख कई त्योहारों के साथ कोइंसिडेस कर रही है, जैसे ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा, जिससे इसका ओपनिंग काफी बड़ा होने की उम्मीद है. फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है, और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम जैसी कई भाषाओं में डब करके पैन-इंडिया रिलीज किया जाएगा. यश और कियारा की यह जोड़ी स्क्रीन पर कितनी कमाल की लगेगी, यह देखना रियल में मजेदार होगा. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि 19 मार्च 2026 को 'धुरंधर 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में साउथ वर्सेज नार्थ सिनेमा में बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं हाल ही धुरंधर की कमाई को देखते हुए फिल्म इक्कीस की मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. जहां इक्कीस 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी, अब मेकर्स इसे नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी को रिलीज करेंगे.