आर्थिक तंगी में हैं Kusha Kapila के एक्स पति Zorawar Ahluwalia, बताया - मेंटली और फिजिकली कमजोर हो गया हूं
ज़ोरावर ने बताया कि वे इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब लाइफ ने उन्हें गिराया है, उन्होंने हर बार मजबूती से वापसी की है, और उनका संघर्षों से उबरने का अच्छा अनुभव रहा है.';
कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) के एक्स हस्बैंड ज़ोरावर अहलूवालिया जो खुद एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है, वह फाइनेंशियल स्ट्रगलिंग का सामना कर रहे हैं जिसके बारें में उन्होंने खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो इस समय आर्थिक परेशानियों और मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. जिन्होंने आपसी सहमति से साल 2023 में तलाक लिया था. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी लेकिन लाइफ आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपनी 6 साल की शादी तोड़ दी.
ज़ोरावर ने अपने फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में उनके भेजे गए काइंड मैसेज उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ज़ोरावर ने लिखा, 'मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक अपडेट देना चाहता हूं. पिछले हफ्ते से मैं फिजिकली और मेंटली रूप से काफी कमजोर महसूस कर रहा था. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमारी ज़िंदगी में कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ ठीक-ठाक, और कुछ बहुत ही बुरे भी हो सकते हैं. लेकिन जब मैंने अपने परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों से बात की, तो मुझे समझ में आया कि ऐसा महसूस करना बिल्कुल नार्मल है. ज़िंदगी एक ग्राफ की तरह होती है—कभी ऊपर, तो कभी नीचे.'
मैं आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हूं
ज़ोरावर ने बताया कि वे इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब लाइफ ने उन्हें गिराया है, उन्होंने हर बार मजबूती से वापसी की है, और उनका संघर्षों से उबरने का अच्छा अनुभव रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'सच कहूं तो, मैं यह बात खुलकर कहना चाहता हूं: मैं आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हूं, जिसके कारण मुझे बहुत तनाव हो रहा है और ऐसा लगता है कि मैं उस मुकाम पर नहीं हूं, जहां मैंने सोचा था कि मैं हो जाऊंगा. लेकिन मुझे यकीन है कि हालात बेहतर होंगे, क्योंकि वे हमेशा बेहतर होते आए हैं. मैं अपनी ही बात दोहराना चाहता हूं, 'हर बार जब मैं गिरा हूं, मैंने हमेशा शानदार तरीके से वापसी की है.' मैं योद्धाओं के खानदान और एक कबीले से आता हूं, और मेरा नाम ज़ोरावर सिंह अहलूवालिया है, जिसने कभी हार नहीं मानी, और ऐसा लगता है कि वह कभी हार नहीं मानेगा.'
मुझे प्यार और साथ देने के लिए थैंक्स
उन्होंने लिखा, 'पिछले 24 घंटों में मुझे जितना प्यार मिला है, उससे साफ है कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं. यह मेरे जीवन में बस एक छोटी-सी रुकावट है. मैंने आपके सारे मैसेज पढ़े हैं और हममें से कई लोग इस हालत में साथ हैं. मैं आपके साथ हूं और आप सब मेरे साथ हैं. हम सब जल्दी या देर से इससे बाहर निकल जाएंगे, तब तक सब्र रखें और यह समझें कि यह सिर्फ़ एक दौर है, यानी यह टिकने वाला नहीं है. हमारे लिए आगे बहुत अच्छे दिन इंतज़ार कर रहे हैं. आप सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे जवाब देकर और मेरा हौसला बढ़ाने के लिए वक़्त निकाला. अगली बार मैं बात करूंगा और अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करूंगा, चाहे अच्छा हो या बुरा, मदद मांगने के लिए आगे आना हमें कमज़ोर नहीं, बल्कि मज़बूत बनाता है.'