सिनेमा में जल्द होगी Khalnayak 2 की Entry! रणबीर या अल्लू अर्जुन कौन चढ़ेगा संजय दत्त की गद्दी?
सुभाष घई जल्द ही 90s की कल्ट क्लासिक खलनायक का सीक्वल Khalnayak 2 लेकर आ रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसमें नए स्टार्स को कास्ट किया जाएगा. बल्लू के किरदार के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन जैसे नामों पर चर्चा है. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी स्पेशल रोल में नजर आ सकते हैं.;
Subhash Ghai Working on Khalnayak 2: सिनेमा के दीवानों, सीट बेल्ट बांध लो, क्योंकि वो 'खलनायक' जो 90 के दशक में सबके दिलों पर राज करता था, अब लौटने वाला है… और वो भी डबल तड़का के साथ! जी हां, आपने सही सुना- Subhash Ghai is officially working on Khalnayak 2! और अगर आप भी उन फैंस में से हैं जिन्होंने संजय दत्त की 'बल्लू' वाली एंट्री पर सीटी बजाई थी, तो अब आपके होश फिर से उड़ने वाले हैं.
Khalnayak 2 अब सिर्फ अफवाह नहीं, हकीकत बन चुकी है! खुद सुभाष घई इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट टेबल पर है और अब उसे फाइनल टच देने का काम शुरू हो गया है. 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' वाला डायलॉग फिर से गूंजेगा, लेकिन इस बार किसकी आवाज़ में? ये सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है.
अब आइए असली मसाले पर आते हैं- कास्टिंग की खिचड़ी!
सूत्रों की मानें तो इस बार बल्लू का रोल कोई नया स्टार निभाएगा. इस रोल के लिए रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन जैसे यंग और फायरब्रांड एक्टर्स का नाम लिया जा रहा है. यानी नया बल्लू या तो बॉलीवुड से होगा या साउथ की सुपरस्टार लीग से!
अब बात करें रेट्रो तड़के की-
खबर ये भी है कि माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी फिल्म में नजर आएंगे, वो भी स्पेशल और दमदार अवतार में! संजय दत्त बल्लू के रूप में कमबैक करेंगे या फिर कोई और किरदार निभाएंगे, ये फिलहाल सस्पेंस है. लेकिन ये तय है कि इन दोनों की मौजूदगी नॉस्टैल्जिया का पावर पैक डोज़ लेकर आएगी.
Subhash Ghai और Khalnayak का कॉम्बिनेशन
ये फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक इमोशन है उन लाखों दर्शकों के लिए जिन्होंने 90s का सिनेमा जिया है. सुभाष घई ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म को किसी भी हाल में हल्के में नहीं ले रहे. वो और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद जुनूनी हैं और हां, एक जरूरी बात - ये फिल्म सिर्फ पुराने फैंस के लिए नहीं है. जो नई जनरेशन सिर्फ OTT पर डार्क हीरो को पहचानती है, उनके लिए ये फिल्म एक फुल ब्लास्ट एंटरटेनमेंट होगी. पुराना स्टाइल, नई धड़कन और खलनायकी का वो स्वैग, जो आपको थिएटर में खींच लाएगा.