KBC 17: आदित्य कुमार नहीं जीत सके 7 करोड़, क्या था वो सवाल जिसका नहीं दे सके जवाब?
'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीज़न 17 को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार ने शो में शानदार खेल दिखाया और 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया. उनकी इस जीत के साथ उन्हें मारुति सुजुकी ब्रीजा कार भी गिफ्ट में मिली.;
आदित्य कुमार 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीजन 17 के पहले करोड़पति हैं. वे उत्तराखंड के रुड़की के नारसन गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग गुजरात के यूटीपीएस उकाई थर्मल पावर प्लांट में है, जहां वे 200 सीआईएसएफ जवानों की यूनिट की कमान संभालते हैं. आदित्य ने 2017 में बिट्स पिलानी, हैदराबाद कैंपस से पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी परीक्षा पास कर सीआईएसएफ में अधिकारी बने. उनकी यूपीएससी में ऑल इंडिया छठी रैंक थी. उनके परिवार में चार पीढ़ियों में कोई भी सेना या पुलिस में नहीं था, जिससे उनकी यह उपलब्धि और भी खास है. 'केबीसी' में उन्होंने अपनी इंटेलिजेंस और सूझबूझ से 1 करोड़ रुपये जीते और 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सामना किया.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने 7 करोड़ के सवाल पर जोखिम न लेते हुए 1 करोड़ रुपये के साथ खेल छोड़ने का फैसला किया. शो के दौरान उन्होंने कॉलेज के दिनों का एक मजेदार किस्सा सजरे किया, जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ मजाक किया था कि उनका केबीसी में चयन हो गया है. इस मजाक के कारण उनके दोस्तों ने नए कपड़े तक तैयार कर लिए थे, लेकिन असल में सिलेक्शन होने पर दोस्तों को यकीन ही नहीं हुआ. आदित्य ने बताया कि उनकी सफलता का आधार डिसिप्लिन, कॉन्फिडेंस और परिवार का सपोर्ट है. उनकी इस अचीवमेंट ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है, और वे अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में जाने की इच्छा रखते हैं.
1 करोड़ रुपये जीतकर रचा इतिहास
'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीज़न 17 को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार ने शो में शानदार खेल दिखाया और 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया. उनकी इस जीत के साथ उन्हें मारुति सुजुकी ब्रीजा कार भी गिफ्ट में मिली. गुरुवार के एपिसोड में आदित्य ने अपनी समझदारी और बेहतरीन तैयारी से सभी को प्रभावित कर दिया. हालांकि, जब वे 7 करोड़ रुपये के सवाल पर पहुंचे तो सही जवाब न जानने के कारण उन्होंने रिस्क लेने की बजाय गेम छोड़ने का फैसला किया.
1 करोड़ का सवाल
सवाल: पहले परमाणु बम में उपयोग होने वाले प्लूटोनियम तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है?
A) सीबोर्गियम
B) मेन्डेलीवियम
C) रदरफोर्डियम
D) बोह्रियम
आदित्य ने इस सवाल पर 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद दो ऑप्शन (B और C) हट गए और अब उनके सामने सिर्फ दो ऑप्शन बचे – A) सीबोर्गियम और D) बोह्रियम.
उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए A) सीबोर्गियम चुना अमिताभ बच्चन ने थोड़ी देर सस्पेंस बनाया और फिर बताया कि जवाब सही है. इसी के साथ आदित्य शो के पहले करोड़पति बन गए. बिग बी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तैयारी और आत्मविश्वास काबिले तारीफ है.
7 करोड़ का सवाल
सवाल: कौन-से जापानी कलाकार 1930 के दशक में भारत आए थे और ताजमहल, सांची स्तूप, और एलोरा गुफाओं को दर्शाते हुए एक प्रसिद्ध श्रृंखला बनाई थी?.
A) हिरोशी सुगीमोतो
B) हिरोशी सेंजू
C) हिरोशी योशिदा
D) हिरोशी नाकाजिमा
यहां तक आते-आते आदित्य की सारी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी. सवाल थोड़ा मुश्किल था और नाम भी काफी मिलते-जुलते थे. काफी सोचने के बाद भी जब उन्हें यकीन नहीं हुआ, तो उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया.
सही जवाब था – C) हिरोशी योशिदा, हिरोशी योशिदा (1876–1950) जापान के मशहूर चित्रकार और प्रिंटमेकर थे. उन्होंने 1930 के दशक में भारत का दौरा किया था और ताजमहल, सांची स्तूप, अजंता-एलोरा जैसी धरोहरों पर आधारित खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई थी. ये पेंटिंग्स आज भी भारत-जापान की साझा सांस्कृतिक धरोहर मानी जाती हैं. इस तरह, आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये और एक कार जीतकर KBC 17 के पहले करोड़पति बनने का खिताब हासिल किया. 7 करोड़ का सवाल भले ही उनके लिए चुनौती साबित हुआ, लेकिन उनकी मेहनत और समझदारी ने उन्हें इतिहास में दर्ज करा दिया.