KBC 16: क्या आप दे सकते हैं 12 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब?
अमिताभ बच्चन का शो KBC 16 काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जहां हाल ही में हॉट सीट पर बैठे एक कोयला खदान में काम करने वाले शख्स की कहानी सुन बिग बी हैरान रह गए थे. वहीं, दूसरी ओर एक एपिसोड में सुमित यादव ने 12 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते उन्होंने बड़ी रकम कमाने से गंवा दी.;
कौन बनेगा करोड़पति शो काफी इंटरेस्टिंग होता है. इस शो में कंटेस्टेंट अपने नॉलेज के चलते लाखों रुपये कमाते हैं. जहां हाल ही में एक एपिसोड के दौरान हॉट सीट पर सुमित यादव बैठे थे. सुमित ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनका 14 साल पुराना सपना सच हो गया और उन्हें मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला.
इसके आगे सुमित ने बताया कि जब उन्हें अपने सेलेक्शन का पता चला, तो वब पूरी रात सो नहीं पाए थे. शो के दौरान सुमित यादव ने बिग बी के लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाना गाकर डेडिकेट किया. हालांकि, पौराणिक कथा से जुड़े एक सवाल के चलते उनका लाखों रुपये कमाने का सपना अधूरा रह गया. यह सवाल 12 लाख रूपये का था.
महाभारत से जुड़ा था सवाल
12,40,000 रुपये के एक सवाल पर सुमित अटक जाते हैं. यह सवाल पौराणिक कथा पर आधारित था. जहां बिग बी ने सुमित ने सवाल पूछा महाभारत के अनुसार इनमें से किसने भीम को एक ऐसा पेय दिया था ,जो उसे एक हजार हाथियों की ताकत देता था? इस पर सुमित 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' लाइफलाइन ली.
बहुत सोचने के बाद वह एक और लाइफलाइन 'डबल डिप' का इस्तेमाल करता है. जहां वह देवी गंगा और भगवान वरूण का ऑप्शन चुनते हैं, लेकिन दोनों ही जवाब गलत निकलते हैं. इस सवाल का सही जवाब वासुकी था.
सुमित ने बताया अपना सपना
सुमित ने बताया कि वह जीती हुई रकम से अपनी मां को वैष्णोदेवी भेजना चाहता है, क्योंकि वह आज तक वहां नहीं गई है. यह सुन सुमित की मां इमोशनल हो जाती हैं और बताती हैं कि वह जीवन में कभी भी अपने शहर से बाहर नहीं गई हैं. वहीं, दूसरी ओर सुमित ने अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया.
शेयर किया मजेदार किस्सा
इस दौरान सुमित ने बताया कि पहली बार मुंबई आने पर उनकी मां कितना खुश थीं. इसके बाद सुमित की मां ने कहा "सर हम जब प्लेन में पहली बार बैठे ऐसा लगा जैसे हम हम नीचे गिर रहे हैं, घबरा गए ऐसा लगा घर नहीं जा पाएंगे. कुछ हो जाएगा हमें. सर हमारे कान भी बंद हो जाएंगे. हमें अच्छा लगा जब हम मुंबई बैठ गए" . यह बात सुन हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा और बिग बी ने उन्हें यह कहकर सांत्वना दी कि जो लोग पहली बार फ्लाइट में चढ़ते हैं, उनमें से ज्यादातर लोग ऐसा ही महसूस करते हैं.