क्या आपको पता है KBC 16 के इस 50 लाख के सवाल का जवाब? कंटेस्टेंट अभिषेक संधू 25 लाख लेकर लौटे घर
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को अपना पहला विनर मिल चुका है. पहले कंटेस्टेंट बने चंद्र प्रकाश ने इस साल के सीजन 16 में 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. हालांकि इस रेस में सिर्फ चंद्र प्रकाश अकेले नहीं है. सीजन 16 में हरियाणा सरकार के अफसर भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. लेकिन उनके हाथ सिर्फ 25 लाख रुपये ही लगे.;
नई दिल्लीः कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को अपना पहला विनर मिल चुका है. पहले कंटेस्टेंट बने चंद्र प्रकाश ने इस साल के सीजन 16 में 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. हालांकि इस रेस में सिर्फ चंद्र प्रकाश अकेले नहीं है. सीजन 16 में हरियाणा सरकार के अफसर भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. लेकिन उनके हाथ सिर्फ 25 लाख रुपये ही लगे.
दरअसल खेल के दौरान हरियाणा सरकार के इस अफसर ने अभिषेक संधू ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 50 लाख के सवाल पर जा पहुंचे. लेकिन उन्हें यह प्राइस मनी नहीं मिली. क्योंकी इस सवाल का सही जवाब उन्हें मालूम नहीं था.
50 लाख के सवाल से चूके अभिषेक
बता दें कि अभिषेक ने 50 लाख के सवाल का जवाब देने में 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. लेकिन शायद उन्हें ऑडियंस द्वारा बताए गए जवाब पर विश्वास नहीं था. जिसके चलते उन्होंने 25 लाख रुपये की प्राइस मनी के साथ वापस लौटने का फैसला किया. खेल के दौरान बिग-बी ने ऐसा कौन सा सवाल पूछा कि शानदार प्रदर्शन के बाद भी कंटेस्टेंट को वापस लौटना पड़ा. आइए जानते हैं.
इस सवाल का देना था जवाब
50 लाख के सवाल पर अटके अभिषेक से बिग- बी ने ऐसा कौन सा सवाल पूछा था. जिसका जवाब वह देने से चूक गए. बता दें कि यह सवाल खेल से जुड़ा था. बिग-बी ने पूछा कि 'फर्स्ट क्लास क्रिकेटर में दोहरा शतक मारने वाला पहला बल्लेबाज कौन था?’ हर बार की तरह इस बार भी 4 ऑप्शन दिए गए थे. 1 आर्थर श्रुस्बरी, 2. डब्ल्यूजी ग्रेस 3. डॉग इन्सोले 4. टॉम मार्सडेन. इसी सवाल का जवाब देने के लिए अभिषेक ने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया था. वहीं सवाल ड्रॉप करने के बाद साथ ही अमिताभ बच्चन ने इसका सही उत्तर बताया. बिग-बी ने कहा कि 1826 में टॉम मार्सडेनये खेल रहे थे और 227 रन बनाये थे. ऑप्शन डी सही उत्तर था.