रतन टाटा ने लिया था अमिताभ बच्चन से कर्ज! महानायक ने केबीसी के सेट पर सुनाया पुराना किस्सा

भले ही रतन टाटा हमारे बीच न हो, लेकिन वह लोगों के जहन में हमेशा रहेंगे. यह बात हम सभी जानते हैं कि रतन टाटा एक बेहतरीन इंसान थे. हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट रतन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कितने विनम्र व्यक्ति थे.;

( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Oct 2024 4:30 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति 16 में कंटेस्टेंट की कहानी मोटिवेशन वाली होती है. इसके अलावा, होस्ट अमिताभ बच्चन के कई खुलासे इस शो को और भी दिलचस्प बना देते हैं. क्विज़ शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो खास मेहमान बोमन ईरानी और फराह खान शामिल हुए.

उनसे बातचीत करते हुए बिग बी ने दिवंगत रतन टाटा को याद किया. बोमन ईरानी से बात करते हुए अमिताभ बच्चन दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को एक साधारण व्यक्ति कहा था.  अमिताभ ने कहा, "क्या आदमी थे सर, मैं बता नहीं सकता." इसके बाद उन्होंने रतन टाटा से जुड़े कुछ किस्से सुनाए. 

बिग बी से मांगे थे पैसे उधार

बिग बी ने बताया कि रतन टाटा और वह एक बार लंदन जाने वाली एक ही फ्लाइट में थे. हम दोनों हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरे. इसके बाद जो लोग उनको लेने आए थे, वो चले गए होंगे और दिखे नहीं उन्हें. तो वह फ़ोन करने के लिए फोन बूथ में चले गए. मैं भी बाहर खड़ा था. थोड़ी देर बाद वे आए और उन्होंने मुझसे जो कहा, वह सुन मुझे यकीन नहीं हुआ. रतन टाटा ने कहा! ‘अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं!”

वहीं, अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा से जुड़ा दूसरा किस्सा शेयर किया. बिग बी ने बताया कि अमिताभ और उनके कुछ कॉमन दोस्त एक इवेंट में गए थे. इवेंट खत्म होने के बाद मिस्टर टाटा ने अपने एक दोस्त से पूछा, “क्या तुम मुझे घर छोड़ सकते हो? मैं तुम्हारे घर के पीछे रहता हूं” अपने अविश्वास को व्यक्त करते हुए बच्चन ने कहा, “क्या तुम यकीन कर सकते हो कि रतन टाटा के पास कार नहीं थी!”

अमिताभ ने जताया था शोक

रतन टाटा का निधन 10 अक्टूबर, 2024 को 86 साल की उम्र में मुंबई में हुआ था. बिग बी ने सोशल मीडिया पर उनके मृत्यु पर शोक जताया था. अपने इंस्टाग्राम पर रतन टाटा के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए बिग बी ने लिखा, "एक युग अभी-अभी समाप्त हुआ है.. उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के लिए सर्वश्रेष्ठ करने का उनका दृढ़ संकल्प, हमेशा के लिए गौरव की बात है.. आम मानवीय कारणों के लिए साथ मिलकर काम करने का अवसर और विशेषाधिकार प्राप्त करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था.. बहुत दुखद दिन.."

Similar News