KBC 16: फुटबॉल के हैं बड़े फैन, तो दें इस 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब
इस बार केबीसी 16 के शो में कई यंग कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया. हाल ही में इशिता गुप्ता ने 50 लाख रुपये जीते. इसके बाद वैष्णवी हॉट सीट पर बैठीं, जो अपनी नॉलेज से 12, 50000 रुपये जीतने में कामयाब रहीं. अगर आप फुटबॉल के फैन हैं, तो आपको केबीसी में पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा.;
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट वैष्णवी रामदासी से हुई. वैष्णवी पुणे की रहने वाली हैं, जिन्होंने 12, 50000 रुपये जीते. इसके बाद हॉट सीट पर एम सिद्धांत रेड्डी आए. उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का जवाब देने में 8.42 सेकंड लगाए. हालांकि, उन्होंने 14वें पर क्विट करने का फैसला लिया, जो 50 लाख रुपये का सवाल था.
खेल शुरू होने के बाद रेड्डी ने दूसरे सवाल के लिए लाइफलाइन ली.एपिसोड के दौरान उन्होंने बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, क्योंकि उनके पिता की दिल की बीमारी के चलते डेथ हो गई थी. इसके अलावा, सिद्धांत ने बताया कि वह पौराणिक कथाओं में इंटरेस्ट रखते हैं.
फुटबॉल से जुड़ा है सवाल
जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा उन्होंने 13वें सवाल तक अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और 25 लाख रुपये जीत लिए. इसके बाद फुटबॉल से जुड़ा एक सवाल आया, जिस पर उन्होंने क्विट करने की सोची. यह सवाल था- फुटबॉल क्लब एसवी जय हनुमान किस देश में स्थित है? इसका पहला ऑप्शन मॉरीशस,दूसरा सूरीनाम, तीसरा मालदीव और चौथा सेशेल्स था. इस सवाल का सही जवाब सूरीनाम है.
जीते 25 लाख रुपये
सिद्धांत अपने साथ 25 लाख रुपये लेकर गए, क्योंकि वह 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे. खेल खत्म होने पर अमिताभ बच्चन ने सिद्धांत से कहा का हौसला बढ़ाते हुए कहा 'हमें बहुत गर्व हो रहा है आपको और हम आपको अपनी शुभकामनाएं देते हैं. आपके ऊपर सभी लोगो का आशीर्वाद है . आप इसी तरह अपने जीवन को आगे भी व्यतीत करें.
केबीसी 16 के बारे में
कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन सोमवार से शुक्रवार तक आता है और इसे सोनीलिव पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 साल के चंदर प्रकाश शो के पहले करोड़पति हैं.