कैटरीना कैफ,नागा चैतन्य और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने नवरात्रि पार्टी में मचाई धूम, बिखेरा जलवा

इस नवरात्रि पार्टी में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई सितारे दिखाई दिए, जिनमें अजय देवगन, नागा चैतन्य, कृति सेनन, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और रश्मिका मंदाना शामिल है. यह पार्टी केरल के कोच्चि में नवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाई जा रही है.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media (instagram) yogenshah )

बॉलीवुड की मशहूर हस्तियाँ त्यौहारों को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स के मालिक, कल्याणराम परिवार ने केरल के कोच्चि में नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुईं.

इस नवरात्रि पार्टी में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई सितारे दिखाई दिए, जिनमें अजय देवगन, नागा चैतन्य, कृति सेनन, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर और रश्मिका मंदाना प्रमुख रूप से शामिल थी. पार्टी का मुख्य आकर्षण इन सितारों की एथनिक आउटफिट थीं, जो त्योहार की भावना को दिखा रही थीं.

नागा चैतन्य और कैटरीना कैफ का लुक

नागा चैतन्य क्रीम रंग के कुर्ते और हल्की चूड़ीदार पैंट में बेहद आकर्षक लग रहे थे. हाल ही में, वे अपने निजी जीवन से जुड़े विवादों के कारण सुर्खियों में थे. चैतन्य ने राजनेता कोंडा सुरेखा की उनकी निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. उनका कहना था कि महिलाओं को सम्मान और समर्थन मिलना चाहिए, और मशहूर हस्तियों के निजी फैसलों का शोषण करना शर्मनाक है.

कैटरीना कैफ भी नवरात्रि पार्टी में एक सुंदर रंग-बिरंगी साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उनकी साड़ी का नारंगी और गुलाबी रंग बेहद आकर्षक था, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और झुमकों के साथ पहना था.

रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल का स्टाइल

रश्मिका मंदाना ने गोल्डन कढ़ाई के साथ अनारकली सेट पहना, जो पारंपरिक और फैशनेबल था. उन्होंने अपने सिग्नेचर पुष्पा हाथ के इशारे से फोटोग्राफर्स के सामने पोज़ दिया. वहीं, बॉबी देओल ने लाल कुर्ता, चूड़ीदार पैंट और काले रंग की सैंडल पहनकर अपना अंदाज पेश किया.

शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा और अन्य सितारों की उपस्थिति

शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा सहित कई अन्य बॉलीवुड हस्तियाँ भी इस पार्टी में नजर आईं. यह नवरात्रि पार्टी शारदीय नवरात्रि के मौके पर आयोजित की गई थी, जो हिंदू धर्म में देवी दुर्गा की आराधना का विशेष पर्व है.

Similar News